बीजेपी विधायक की अचानक बिगड़ी तबीयत, हालत गंभीर; दिल्ली किया जा सकता है एयरलिफ्ट
MP News: सागर जिले की देवरी विधानसभा से भाजपा विधायक बृज बिहारी पटेरिया की अचानक तबीयत बिगड़ गई है, जिसके चलते उन्हें भोपाल की नेशनल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि अचानक पेट में सूजन आने की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ी है.
ADVERTISEMENT

MP News: सागर जिले की देवरी विधानसभा से भाजपा विधायक बृज बिहारी पटेरिया की अचानक तबीयत बिगड़ गई है, जिसके चलते उन्हें भोपाल की नेशनल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि अचानक पेट में सूजन आने की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ी है. भाजपा विधायक के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिलने के बाद भाजपा नेता भी उनका स्वास्थ्य हाल जानने अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर से बात कर रहे हैं.
आज भोपाल के नेशनल हॉस्पिटल मे उपचाररत देवरी विधानसभा से विधायक श्री बृजबिहारी पटैरया जी का कुशलक्षेम जाना तथा माननीय मुख्यमंत्री श्री @DrMohanYadav51 जी से भेंट कर श्री पटैरया जी के स्वास्थ्य के बारे मे अवगत कराया, मान. मुख्यमंत्री महोदय ने श्री पटैरया जी के अच्छे इलाज की… pic.twitter.com/NxeAJcNrmu
— Gopal Bhargava (@bhargav_gopal) January 8, 2024
रहली विधानसभा से विधायक पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव भी भोपाल पहुंचे, जहां उन्होंने विधायक बृजबिहारी पटेरिया के स्वास्थ्य का हाल जाना और इसकी जानकारी मुख्यमंत्री मोहन यादव को भी दी गई है. बताया जा रहा है हालत में सुधार नहीं होने पर बृज बिहारी पटेरिया को मंगलवार को दिल्ली भी भेजा जा सकता है. विधायक बृजबिहारी पटैरिया कांग्रेस से बीजपी में आये थे जिसके बाद उन्हें बीजपी ने देवरी से टिकट दिया. उन्होंने कांग्रेस से सिटिंग विधायक हर्ष यादव को चुनाव हरा कर जीत हासिल की है.
यह भी पढ़ें...
विधानसभा चुनाव से पहले अशोकनगर से बीजेपी विधायक जजपाल सिंह जज्जी की तबीयत खराब हो गई थी, जिन्हें बाद में दिल्ली एयरलिफ्ट करना पड़ा था, जहां उनकी माइनर सर्जरी हुई थी. हालांकि बाद में जज्जी चुनाव हार गए थे, जिससे उन्हें काफी सदमा लगा था.