परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी की तो पंचायत ने सुना दिया तुगलकी फरमान, फिर मिली खौफनाक सजा

विकास दीक्षित

Guna News: गुना जिले में पंचायत के फरमान के उल्लंघन की सजा नवदंपती के पूरे परिवार को भुगतनी पड़ी है. धरनावदा गांव में एक युवक और युवती ने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी कर ली. लेकिन शादी के बाद युवक और युवती गांव वापिस लौटे तो युवक के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया गया. […]

ADVERTISEMENT

When married against the wishes of the family, the panchayat told Tughlaq's order, then got a terrible punishment
When married against the wishes of the family, the panchayat told Tughlaq's order, then got a terrible punishment
social share
google news

Guna News: गुना जिले में पंचायत के फरमान के उल्लंघन की सजा नवदंपती के पूरे परिवार को भुगतनी पड़ी है. धरनावदा गांव में एक युवक और युवती ने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी कर ली. लेकिन शादी के बाद युवक और युवती गांव वापिस लौटे तो युवक के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया गया. युवक संदीप कुशवाह का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.

दरअसल 2021 में संदीप कुशवाह और सीमा के बीच संपर्क हुआ था. मुलाकात प्रेम प्रसंग में तब्दील हो गई. ये बात जब लड़की के परिजनों को पता चली तो उन्हीने संदीप के साथ मारपीट कर दी. संदीप के साथ मारपीट होता देख सीमा ने पुलिस बुला ली. धरनावदा पुलिस ने संदीप से पूछा तो उसने सीमा के साथ शादी करने की रजामंदी दे दी. चूंकि दोनों ही कानूनी रूप से बालिग थे इसलिए पुलिस ने भी दबाव नहीं बनाया.

पंचायज के फरमान के उल्लंधन की सजा
 पंचायत ने फरमान जारी करते हुए कहा कि दोनों शादी कर सकते हैं, लेकिन गांव में रहने की अनुमति नहीं मिलेगी. पंचायत की रजामंदी के दो दिन बाद ही संदीप और सीमा ने कोर्ट मैरिज कर ली. पंचायत ने पंचनामा भी बनाया जिसमें सीमा को संदीप को सौंपने की जिम्मेदारी के बारे में लिखा गया. शादी के कुछ समय बाद पति पत्नी गांव वापिस लौट आये. गांव पहुंचकर संदीप और सीमा ने हिन्दू रीति रिवाजों के मुताबिक शादी की. ये बात लड़की के परिजनों को नागवार गुजरी. ग्रामीणों ने संदीप कुशवाह के परिवारवालों को धमकाना शुरू कर दिया कि अब वे गांव में नहीं रह सकते.

यह भी पढ़ें...

When married against the wishes of the family, the panchayat told Tughlaq's order, then got a terrible punishment
फोटो: एमपी तक

ये भी पढ़ें: अरूण यादव का सिधिंया परिवार पर हमला बोले- ‘धोखेबोज’ कांग्रेस में वापसी को लेकर कह दी बड़ी बात

ग्रामीणों ने किया पूरे परिवार पर हमला
गुरुवार को लड़की के परिजनों ने संदीप कुशवाह उसके पिता कैलाश कुशवाह और छोटे भाई के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. ग्रामीणों ने पिता पुत्र और छोटे भाई को लाठियों से बुरी तरह पीटा. ग्रामीणों में इस बात का आक्रोश था कि पंचायत के फैंसले के खिलाफ संदीप और उसके परिजन दोबारा गांव में किस हैसियत से रह रहे हैं.

गांव वाले कई बार दे चुके हैं गांव छोड़ने की धमकी
जिला अस्पताल में भर्ती संदीप कुशवाह ने बताया कि उसकी ससुरालवाले शुरू से ही शादी के खिलाफ हैं. कइयों बार गांव छोड़ने की धमकी भी दी गई. धमकी की शिकायत 25 नवंबर 2021 में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी की गई थी. जब हम धमकियों से नहीं डरे तो जानलेवा हमला कर दिया. संदीप की पत्नी सीमा ने अपने परिजनों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. सीमा अपने पति ससुर और देवर पर हुए जानलेवा हमले को लेकर नाराज है.

ये भी पढ़ें: Indore Crime: सहेली के साथ चौपाटी गई युवती का आरोपी ने पकड़ा हाथ, फिर दी जान से मारने की धमकी

    follow on google news