VIDEO: चलती कार में अचानक सामने आ गया 6 फीट लंबा सांप तो मचा हड़कंप

पुनीत कपूर

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Snake Viral Video: जरा सोचिए...आप कार से कहीं जा रहे हों और अचानक चलती कार के अंदर आपको सांप दिख जाए तो आपका क्या हाल होगा, ऐसा ही कुछ हुआ हैदरबाद से उत्तर प्रदेश जा रहे एक परिवार के साथ.  

social share
google news

Snake Viral Video: जरा सोचिए...आप कार से कहीं जा रहे हों और अचानक चलती कार के अंदर आपको सांप दिख जाए तो आपका क्या हाल होगा, ऐसा ही कुछ हुआ हैदरबाद से उत्तर प्रदेश जा रहे एक परिवार के साथ.  एसयूवी में महिलाओं और बच्चों समेत 7 लोग सवार थे. क़रीब 500 किमी का सफ़र तय करने के बाद गाड़ी में बैठे युवक को अचानक सांप दिखा, इसके बाद हड़कंप मच गया.

सांप देखा तो उड़ गए होश...

अचानक जब चलती कार में सांप दिखा तो युवक को पहले तो अपनी आंखों पर यक़ीन ही नहीं हुआ, लेकिन फिर उसने ड्राइवर को गाड़ी रोकने के लिए कहा, तब ड्राइवर ने कहा सांप-वांप नहीं होगा, बल्कि चूहा होगा, लेकिन जब युवक ने फिर कहा तो ड्राइवर ने पलटकर देखा और उसके होश उड़ गए. एक पेट्रोल पंप के पास तुरंत गाड़ी रोकी गई और पेट्रोल पंप में इस बारे में बताया गया. तब पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने सर्प मित्र को कॉल किया और फिर सर्प मित्र के आने के बाद शुरू हुआ रेस्क्यू.

शुरू हुआ सांप का रेस्क्यू

क़रीब 15 मिनट की मशक़्क़त के बाद जब 6 फीट लंबा धामन सांप बाहर आया तो वहां मौजूद लोगों के एक बार फिर होश उड़ गए. सर्प मित्र ने सांप का रेस्क्यू किया और तब जाकर गाड़ी में सवार परिवार ने राहत की सांस ली और फिर अपने सफ़र के लिए रवाना हुए. घटना सिवनी ज़िले से होकर गुज़रने वाले NH-44 पर रविवार की है, नगझर गांव के पास सर्प मित्र प्रवीण तिवारी ने रेस्क्यू किया है.

यह भी देखे...

मशक्कत के बाद निकला सांप

सर्प मित्र प्रवीण तिवारी ने बताया कि कार में परिवार हैदराबाद से उत्तर प्रदेश जा रहा था. उसी दौरान चलती गाड़ी में उन्हें सांप दिखा, वो काफ़ी डर गए. काफ़ी देर परेशान हुए, जब जाकर देखा तो 4.5 फीट लंबा सांप रेंग रहा था. उसको काफ़ी मशक़्क़त के बाद निकाला गया, क़रीब आधे से पौन घंटे का वक़्त लगा. 

ये भी पढ़ें: Sagar Accident: 15 घंटे के अंंदर रीवा और सागर में दो बड़े हादसे, 13 बच्चों की मौत से दहला MP, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

    follow on google news
    follow on whatsapp