लाइव

Budget 2024: टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, निर्मला सीतारमण के भाषण की बड़ी बातें

अभिषेक

ADVERTISEMENT

newstak
social share
google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 12:17 PM • 01 Feb 2024

    ये है अंतरिम बजट की आठ प्रमुख बातें

    1- सरकार का एजेंडा 2047 तक भारत को महाशक्ति बनाना है. 2- शासन, प्रदर्शन और विकास ये तीनों है हमारी जीडीपी के स्तम्भ. 3- सरकार का फोकस चार प्रमुख वर्गों युवा, महिला, गरीब और किसान पर है. 4- कौशल भारत मिशन: युवाओं की मदद कर रहा है. इस मिशन के तहत 3,000 नए आईटीआई बनाए गए हैं, 7 आईआईटी, 16 आईआईआईटी, 15 एम्स और 390 विश्वविद्यालय स्थापित किए गए हैं. 5- पिछले 10 वर्षों में सरकार ने 25 करोड़ लोगों को बहुआयामी गरीबी से मुक्ति दिलाने में सहायता की है. 6- पीएम फसल बीमा योजना के तहत 4 करोड़ किसानों को फसल बीमा दिया गया है. पीएम किसान सम्मान योजना के तहत हर साल सीमांत और छोटे किसानों समेत 11.8 करोड़ किसानों को 6000 रुपए की सीधी वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. 7- पीएम स्वनिधि योजना से 78 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण(लोन) सहायता प्रदान की है. 8- पीएम जन धन खातों से प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण का उपयोग करके सरकार ने 34 लाख करोड़ रुपये की भारी बचत हुई है.
  • 12:01 PM • 01 Feb 2024

    टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

    वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, आयात शुल्क सहित प्रत्यक्ष(आयकर) और अप्रत्यक्ष करों के लिए समान कर दरों को बनाए रखने का प्रस्ताव हुआ है. यानी टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं हुआ है. देखिए वीडियो
  • ADVERTISEMENT

  • 11:59 AM • 01 Feb 2024

    बजट अनुमान में हो रहा सुधार: वित्तमंत्री

    राजकोषीय घाटे का संशोधित अनुमान जीडीपी का 5.8 फीसदी है. विकास अनुमान में नाममात्र की कमी के बावजूद बजट अनुमान में सुधार हो रहा है.
  • 11:50 AM • 01 Feb 2024

    गरीबों के लिए 2 करोड़ घर और बनाएगी सरकार

    वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, महामारी की चुनौतियों के बावजूद पीएम आवास योजना ग्रामीण का कार्यान्वयन जारी रहा. हम 3 करोड़ घरों के लक्ष्य को प्राप्त करने के करीब हैं. परिवारों की संख्या में वृद्धि से उत्पन्न होने वाली आवश्यकता को पूरा करने के लिए अगले 5 वर्षों में 2 करोड़ घर और बनाए जाएंगे.
  • 11:43 AM • 01 Feb 2024

    देश का हो रहा बहुमुखी विकास: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

    1- मुफ्त बिजली- हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी. इसी के तहत धानमंत्री जी ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद 1 करोड़ लोगों को रूफ टॉप सौर उपकरण के जरिए जोड़ा जाएगा . 2- तीन नए आर्थिक रेल कोरिडोर बनाए जाएंगे. 3- देश में हवाई अड्डों की संख्या दुगुना होकर 149 हुई.
  • 11:22 AM • 01 Feb 2024

    सरकार का ध्यान देश के सभी वर्गों पर समान रूप से है: वित्तमंत्री

    वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण: 1- मुफ्त राशन से 80 करोड़ लोगों की खाने की चिंता खत्म हुई 2- पीएम स्वनिधि योजना ने 78 लाख स्ट्रीट वेंडरों को ऋण पाने में सहायता प्रदान की है, उनमें से कुल 2.3 लाख योजना धारकों को तीसरी बार ऋण प्राप्त हुआ है. 3- पीएम जनमन योजना विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों को लक्षित करती है. 4- पीएम विश्वकर्मा योजना कारीगरों और शिल्पकारों को सहायता प्रदान करती है. 5- दिव्यांग और ट्रांसजेंडर लोगों के सशक्तिकरण की योजना किसी को भी पीछे न छोड़ने के हमारे संकल्प को दर्शाती है.
  • ADVERTISEMENT

  • 11:16 AM • 01 Feb 2024

    पिछले 10 वर्षों में सरकार ने 25 करोड़ लोगों को बहुआयामी गरीबी से मुक्ति दिलाने में सहायता की है

    वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण- हमें गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों/अन्न दाता पर ध्यान देने की जरूरत है. इनकी आवश्यकताएं, आकांक्षाएं और कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता में है. इन चारों को सरकारी समर्थन की आवश्यकता है और हम उसपर काम भी कर रहे है.
  • 11:08 AM • 01 Feb 2024

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना बजट भाषण शुरू किया

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सबका साथ-सबका विकास मंत्र के साथ शुरू किया अपना बजट भाषण
  • 10:48 AM • 01 Feb 2024

    कैबिनेट की बैठक हुई खत्म, अंतरिम बजट को मिली मंजूरी

    प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में चल रही कैबिनेट की मीटिंग हुई खत्म, अंतरिम बजट को मिली मंजूरी
  • 10:44 AM • 01 Feb 2024

    आज पेश होने वाले अंतरिम बजट के बीच जानिए अंतरिम बजट और पूर्ण बजट में क्या होता है अंतर?

  • 10:35 AM • 01 Feb 2024

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को खिलाई दही-चीनी

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है. राष्ट्रपति उन्हें दही-चीनी खिलाते नजर आईं. मान्यता है कि ऐसा शुभ शगुन के लिए किया जाता है. निर्मला सीतारमण अपनी पूरी टीम के साथ राष्ट्रपति से मिलने पहुंची थीं.
  • 10:28 AM • 01 Feb 2024

    तीन दिन के वीक ऑफ की ये है सच्चाई

    बजट से पहले एक फोटो शेयर कर ये दावा किया जा रहा था कि, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण इस बार के बजट में दो दिन की होने वाली साप्ताहिक छुट्टी(Week Off) को बढ़ाकर तीन दिन का करने वाली है. केंद्र सरकार के पत्र सूचना कार्यालय(PIB) ने इसका फैक्ट चेक किया है और इसे फर्जी बताया है.
  • 10:14 AM • 01 Feb 2024

    संसद पहुंची अंतरिम बजट की प्रतियां

    दिल्ली में हो रही बारिश के बीच अंतरिम बजट की प्रतियां संसद लाई गई, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी अंतरिम बजट. देखिए वीडियो
  • 10:11 AM • 01 Feb 2024

    नए साल के पहले महीने में ही भरी सरकार की झोली, रिकार्ड हुआ GST कलेक्शन

    जनवरी 2024 के में हुआ रिकार्ड 172129 करोड़ रुपए का GST कलेक्शन. साल-दर-साल 10.4 फीसदी की वृद्धि हुई दर्ज.
  • 09:58 AM • 01 Feb 2024

    बजट से पहले एलपीजी सिलेंडर हुआ महंगा

    बजट 2024 से पहले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 14 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का खुदरा बिक्री मूल्य अब 1769.50 रुपये हो गया है. हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
  • 09:50 AM • 01 Feb 2024

    बजट की पूरी कवरेज देखिए Biz Tak के इस लाइव में

  • 09:44 AM • 01 Feb 2024

    बजट की पूरी टीम का हुआ फोटो सेशन

    वित्त मंत्रालय से निकलने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और पूरी बजट टीम के साथ औपचारिक फोटो सेशन किया
  • 09:12 AM • 01 Feb 2024

    चुनावी साल 2019 के बजट की कुछ प्रमुख घोषणाएं-

    चुनावी साल बजट 2019 की कुछ प्रमुख घोषणाएं- 1- पांच लाख रुपये तक की कर-योग्य आय को आयकर से छूट 2- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 12 करोड़ किसानों को सालाना 6000 रुपये नकद देने की घोषणा 3- असंगठित क्षेत्र से जुड़े 50 करोड़ श्रमिकों को पीएम श्रम योगी मानधन योजना से सेवानिवृत्ति पेंशन में सरकारी योगदान का प्रस्ताव
  • 09:07 AM • 01 Feb 2024

    मतदाताओं का खास ख्याल रखेगी सरकार: सुभाष चंद्र गर्ग

    पूर्व वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने बजट 2024 पर कहा कि, मोदी सरकार ने साल 2019 में आम चुनाव से पहले पेश किये गए अपने अंतरिम बजट में मध्यम वर्ग, किसानों और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों-को लक्षित किया था. कुल मिलाकर देश में लगभग 75 करोड़ मतदाता हैं. ऐसी संभावना है कि सरकार इस बार भी अपने अंतरिम बजट में इन मतदाताओं का खास ध्यान रखेगी.
  • 08:53 AM • 01 Feb 2024

    वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बजट लेकर पहुंची संसद

    वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्रालय पहुंचीं. देखिए वीडियो
follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT