Rajasthan Weather: राजस्थान में 24 दिसंबर को कड़ाके की ठंड का अलर्ट, घना कोहरा, गिरता तापमान और शीत लहर से बढ़ेगी मुश्किल, जानें अपने जिले का हाल

Rajasthan Weather: राजस्थान में 24 दिसंबर को घना कोहरा, गिरता तापमान और शीत लहर ठंड की परेशानी बढ़ाएंगे, जिससे कई जिलों में सुबह विजिबिलिटी कम रहेगी.

राजस्थान मौसम
राजस्थान मौसम
social share
google news

राजस्थान में सर्दी अब अपने पूरे शबाब पर पहुंचती नजर आ रही है. दिसंबर के आखिरी सप्ताह की शुरुआत के साथ ही मौसम ने करवट ले ली है और प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में ठंड का असर तेज होता जा रहा है. 24 दिसंबर को राजस्थान में मौसम का मिजाज ठंडा, सुस्त और कोहरे से भरा रहने वाला है. 

घने कोहरे की चादर में लिपटा रहेगा प्रदेश

मौसम विभाग के अनुसार 24 दिसंबर की सुबह राजस्थान के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा. पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, करौली और जयपुर ग्रामीण इलाकों में सुबह विजिबिलिटी बेहद कम हो सकती है. वहीं उत्तर राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, झुंझुनू और बीकानेर में भी कोहरे का असर साफ दिखाई देगा. कई इलाकों में सुबह 9 से 10 बजे तक कोहरा बने रहने की संभावना है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है.

तापमान में लगातार गिरावट

24 दिसंबर को राजस्थान के न्यूनतम तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी. माउंट आबू में तापमान लगभग 7.6 डिग्री सेल्सियस, पाली में 8 डिग्री, सिरोही में 8.9, चित्तौड़गढ़ और पिलानी में 9 डिग्री के आसपास रह सकता है. राजधानी जयपुर में रात का तापमान करीब 10 डिग्री, सीकर में 12, अजमेर में 12.3, जैसलमेर में 13.1 और जोधपुर में 14.3 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें...

उत्तर और पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में तापमान सामान्य से 1 से 3 डिग्री तक नीचे रहने का अनुमान है, जिससे ठिठुरन और बढ़ेगी.

शीत लहर और पाले का खतरा

24 दिसंबर को उत्तरी हवाओं के असर से प्रदेश के सीमावर्ती जिलों, खासकर श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर में शीत लहर का असर महसूस किया जा सकता है. सुबह के समय कुछ ग्रामीण इलाकों में पाला पड़ने की भी संभावना जताई जा रही है, जिससे फसलों को नुकसान हो सकता है. किसानों को खास सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.

दिन में धूप लेकिन ठंड बनी रहेगी

हालांकि दिन के समय कुछ इलाकों में हल्की धूप निकल सकती है लेकिन ठंडी हवाओं की वजह से ठंड का असर बना रहेगा. दिन का अधिकतम तापमान ज्यादातर जिलों में 24 से 27 डिग्री के बीच रह सकता है. पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों जैसे बाड़मेर और जैसलमेर में दोपहर के समय हल्की गर्माहट महसूस हो सकती है, लेकिन सुबह और रात में सर्दी साफ नजर आएगी.

आगे और बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग का अनुमान है कि 25 दिसंबर से तापमान में और गिरावट आ सकती है. दिसंबर के आखिरी दिनों में राजस्थान में ठंड और ज्यादा कड़ाके की हो सकती है. 
ये भी पढ़ें: बाड़मेर और धौलपुर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराए जा रहे दोनों कैंपस, मौके पर पुलिस मुस्तैद

    follow on google news