Biz Deal: 2025 खत्म होने से पहले SUV खरीदने का सुनहरा मौका! 4 लाख तक डिस्काउंट, बिना वेटिंग घर लाएं कार
Biz Deal: साल 2025 के आखिरी दिनों में SUV खरीदने वालों के लिए बंपर मौका है. 2026 में नए फेसलिफ्ट और जनरेशन मॉडल आने से पहले कंपनियां पुराना स्टॉक खाली कर रही हैं. नतीजा-ग्राहकों को मिल रहा है 4 लाख रुपये तक का भारी डिस्काउंट और वो भी बिना वेटिंग पीरियड.

SUV discount 2025: साल 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है और अगर आप नए साल 2026 से पहले एक शानदार SUV घर लाने का प्लान बना रहे हैं तो यह समय किसी गोल्डन मौके से कम नहीं है. दरअसल, साल 2026 में कई पॉपुलर SUVs के फेसलिफ्ट और नए जेनरेशन मॉडल लॉन्च होने वाले हैं. इसी वजह से कार कंपनियां अपने मौजूदा स्टॉक को तेजी से क्लियर करना चाहती हैं. इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिल रहा है] वो भी भारी-भरकम डिस्काउंट के रूप में. आज की इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप साल खत्म होने से पहले एक शानदार SUV घर ला सकते हैं और वो भी 4 लाख रुपये तक की बंपर छूट के साथ. खास बात ये है कि इन गाड़ियों पर कोई वेटिंग पीरियड नहीं है मतलब कि पसंद आई, बुक की और सीधे ड्राइव करके घर ले गए.
स्कोडा कुशाक पर 3.25 लाख रुपये तक का फायदा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कोडा कुशाक पर करीब 2.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जबकि कुछ डीलरशिप पर यह फायदा 3.25 लाख रुपये तक भी बताया जा रहा है. फिलहाल इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10.61 लाख से 18.43 लाख रुपये के बीच है. आपको बता दें कि स्कोडा कुशाक का फेसलिफ्ट वर्जन जनवरी 2026 में लॉन्च होने की उम्मीद है. इसी वजह से कंपनी मौजूदा मॉडल पर जबरदस्त ऑफर्स दे रही है. अगर आप एक सेफ, प्रीमियम और पावरफुल SUV की तलाश में हैं तो ये डील आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है.
किआ सेल्टोस पर 1.60 लाख रुपये तक का डिस्काउंट
अब बात करते हैं भारत की सबसे पॉपुलर SUVs में से एक किआ सेल्टोस की, जिस पर भी इस समय अच्छा-खासा डिस्काउंट मिल रहा है. किआ साल 2026 में सेल्टोस का अपडेटेड मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसी कारण मौजूदा मॉडल पर कंपनी करीब 1.60 लाख रुपये तक का फायदा दे रही है. इस ऑफर में 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है. फिलहाल किआ सेल्टोस की एक्स-शोरूम कीमत 10.79 लाख से 19.81 लाख रुपये के बीच है. स्टाइल, फीचर्स और परफॉर्मेंस के मामले में सेल्टोस पहले से ही लोगों की पसंदीदा SUV रही है, और डिस्काउंट के साथ यह डील और भी आकर्षक हो जाती है.
यह भी पढ़ें...
ये पढ़ें: BIZ DEAL: 34 लाख में दिल्ली में घर खरीदने का बेस्ट मौका, DDA लाया कर्मचारियों के लिए खास तोहफा
बजट SUV सेगमेंट में टाटा पंच पर बड़ा ऑफर
अब रुख करते हैं बजट SUV सेगमेंट की ओर. यहां टाटा पंच ने अपनी मजबूत पहचान बनाई है. मौजूदा समय में कंपनी टाटा पंच पर करीब 80,000 रुपये तक की छूट दे रही है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.50 लाख से 9.30 लाख रुपये के बीच है. जानकारी के मुताबिक, टाटा पंच फेसलिफ्ट की टेस्टिंग काफी समय से चल रही है और माना जा रहा है कि साल 2026 में इसे मिड-साइकल अपडेट मिल सकता है. अगर आप पहली कार या शहर के इस्तेमाल के लिए एक मजबूत और सेफ SUV लेना चाहते हैं, तो टाटा पंच पर मिल रहा यह डिस्काउंट जरूर ध्यान देने लायक है.
महिंद्रा XUV400 पर 4.45 लाख रुपये तक की बंपर छूट
अब बात करते हैं उस SUV की जिसने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में तहलका मचा रखा है. वो है महिंद्रा XUV400. इस इलेक्ट्रिक SUV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 15.49 लाख रुपये है. जबकि दिल्ली में इसके बेस वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत करीब 16.71 लाख रुपये पड़ती है. हालांकि, दिसंबर महीने में इस SUV पर आपको करीब 4.45 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है. इस ऑफर में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी बेनिफिट, कॉरपोरेट ऑफर और इंश्योरेंस से जुड़े फायदे शामिल हैं. हालांकि, यह ऑफर्स वेरिएंट, शहर और डीलरशिप के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं.
ये पढ़ें: BIZ DEAL: 10 हजार से कम में 5G फोन! नए साल से पहले Flipkart पर भारी डिस्काउंट
महिंद्रा की बाकी SUVs पर भी भारी डिस्काउंट
महिंद्रा यहीं नहीं रुकती. कंपनी अपनी दूसरी पॉपुलर SUVs पर भी शानदार डिस्काउंट दे रही है. महिंद्रा XUV 3XO पर करीब 1.14 लाख रुपये तक का फायदा मिल सकता है. महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक पर लगभग 1.40 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है. वहीं स्कॉर्पियो N पर करीब 85,600 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है. एडवेंचर पसंद करने वालों के लिए महिंद्रा थार रॉक्स पर 1.20 लाख रुपये तक का ऑफर है. और अगर आप प्रीमियम SUV सेगमेंट में देख रहे हैं तो महिंद्रा XUV700 पर भी करीब 1.55 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है.
ये पढ़ें: Biz Deal: न्यू ईयर से पहले कारों पर मिल रहा है छप्परफाड़ ऑफर, होंडा की कारों पर लाखों की होगी बचत
डिस्काउंट से पहले जान लें यह जरूरी बात
यह समझना बेहद जरूरी है कि ये सभी डिस्काउंट मीडिया रिपोर्ट्स और डीलरशिप से मिली जानकारी पर आधारित हैं. आपके शहर, डीलर और स्टॉक की उपलब्धता के हिसाब से ऑफर्स में थोड़ा-बहुत अंतर हो सकता है. इसलिए कार खरीदने से पहले अपने नजदीकी शोरूम से ऑफर्स की पूरी जानकारी जरूर कन्फर्म करें.
साल खत्म होने से पहले SUV खरीदने का सबसे अच्छा समय
कुल मिलाकर, अगर आप साल खत्म होने से पहले एक शानदार SUV घर लाने का सपना देख रहे हैं, तो दिसंबर का महीना आपके लिए सबसे बेहतरीन मौका है. नई कार, भारी डिस्काउंट और बिना वेटिंग पीरियड इससे बेहतर डील शायद ही मिले.
ये भी पढ़ें: Biz Deal: कम बजट में ज्यादा माइलेज चाहिए? मिडिल क्लास के लिए परफेक्ट हैं ये 5 बाइक्स










