संजू सैमसन के पिता रोते हुए बोले- 'ये दोनों खिलाड़ी नहीं होते, तो मेरा बेटा आज...'

शुभम गुप्ता

गौतम गंभीर और सूर्याकुमार यादव का शुक्रिया अदा करते हुए संजू सैमसन के पिता भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े.

ADVERTISEMENT

Sanju Samson Father Samson Viswanath Cover
संजू सैमसन और उनके पिता सैमसन विश्वनाथ.
social share
google news

Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में व्यस्त हैं. इस सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. सीरीज की शुरुआत से पहले, सैमसन के पिता सैमसन विश्वनाथ ने स्पोर्ट्स तक को दिए इंटरव्यू में सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर के प्रति आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि वह इन दोनों के पैर छूना चाहते हैं क्योंकि इनकी वजह से ही उनके बेटे को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने का मौका मिला है.  

संजू और केरल क्रिकेट एसोसिएशन के बीच विवाद

संजू सैमसन और केरल क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) के बीच चल रहे विवाद को लेकर उनके पिता ने सनसनीखेज खुलासे किए. उन्होंने कहा कि सैमसन केरल में सेफ नहीं हैं और उनके बेटे के साथ कुछ भी हो सकता है. उन्होंने यहां तक कहा कि वह चाहते हैं कि सैमसन केरल छोड़कर किसी दूसरे राज्य के लिए खेलें.  

दरअसल, यह विवाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी से जुड़ा है. पिछले साल दिसंबर में सैमसन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल की कप्तानी की थी, लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी से पहले उन्होंने कैंप से ब्रेक ले लिया था. इसके बाद उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया. इस फैसले ने सैमसन के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने की अटकलों को जन्म दिया.  

यह भी पढ़ें...

गंभीर और सूर्या को लेकर बड़ा बयान  

सैमसन को इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया है. वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई. इस पर बात करते हुए सैमसन के पिता ने कहा, "मैंने संजू से कहा कि पांच टी20 मैचों की सीरीज में तुम्हें एक मौका मिला है. यह भी सूर्यकुमार और गंभीर की कृपा से संभव हुआ है. उन्होंने संजू के टैलेंट को पहचाना और उसे ओपनिंग का मौका दिया. मैं गंभीर और सूर्या का आभारी हूं. अगर ये दोनों नहीं होते, तो शायद अभी भी मेरे बेटे को ओपनिंग का मौका नहीं मिलता."  

इमोशनल हुए सैमसन के पिता 

गंभीर और सूर्या का शुक्रिया अदा करते हुए सैमसन के पिता भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. उन्होंने कहा, "आपने उसे पहले ओपनिंग कब दी थी? पिछले 6-7 मैचों में संजू को ओपनिंग का मौका मिला, जो गंभीर और सूर्या की वजह से संभव हुआ. मैं इन दोनों के पैर छूना चाहता हूं."  

KCA पर गंभीर आरोप

सैमसन के पिता ने केरल क्रिकेट एसोसिएशन पर उनके बेटे के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि संजू के टैलेंट को नजरअंदाज किया गया है और उन्हें पर्याप्त समर्थन नहीं मिल रहा है.  

अब देखना होगा कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में संजू सैमसन अपने प्रदर्शन से इन विवादों को पीछे छोड़ते हुए अपनी जगह पक्की कर पाते हैं या नहीं. वहीं, केरल क्रिकेट एसोसिएशन और इस मामले पर क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं क्या होंगी, यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है.

    follow on google news
    follow on whatsapp