2 बच्चों की मां को टैक्सी ड्राइवर मुस्ताक से हुआ प्यार...लिव-इन में रही, फिर ऐसे हुआ लव स्टोरी का खौफनाक अंत!

News Tak Desk

Haryana News: गुरुग्राम में एक महिला को टैक्सी बुक करना इतना महंगा पड़ गया कि उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. टैक्सी ड्राइवर से शुरू हुआ प्यार लिव-इन तक पहुंचा और फिर एक खौफनाक हत्या में बदल गया.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

गुरुग्राम से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 35 वर्षीय तलाकशुदा महिला को अपनी मां के इलाज के लिए टैक्सी बुक कराना भारी पड़ गया. महिला  को टैक्सी ड्राइवर से प्यार हो गया था, जिसके बाद दोनों करीब दो साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे. आरोप है कि जब महिला ने शादी का दबाव डाला तो मुस्ताक नामक युवक ने उसकी हत्या कर दी. मृतका मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली थी और उसके दो बच्चे थे.

दरअसल, साल 2022 में महिला ने अपनी बीमार मां को अस्पताल ले जाने के लिए एक टैक्सी बुक की थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात टैक्सी ड्राइवर मुस्ताक से हुई. नजदीकियां बढ़ीं और दोनों एक-दूसरे को चाहने लगे. इसके बाद वे दोनों गुरुग्राम में एक साथ रहने लगे. यहां मुस्ताक टैक्सी चलाने लगा और महिला घरेलू काम करने लगी.

शादी की बात पर हुआ विवाद

शुरुआत में सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन शादी की बात आने पर विवाद शुरू हो गया. इसके बाद मुस्ताक महिला को छोड़कर उत्तराखंड चला गया. इस बीच दोनों के लिव-इन में रहने की बात उनके परिवारों को पता चल गई, जिसके बाद दोनों को परिवार की संपत्ति से बेदखल कर दिया गया. कुछ दिनों बाद महिला भी उत्तराखंड पहुंच गई. वहां मुस्ताक उसे अपनी बहन के घर ले गया.

यह भी पढ़ें...

मुस्ताक ने ऐसे रची साजिश

एक शाम मुस्ताक महिला को घुमाने के बहाने बाहर ले गया. जब वे नहर के पास पहुंचे, तो उसने महिला की चाकू से हत्या कर दी और शव को चादर में लपेटकर नहर के पास पुल के नीचे छिपा दिया. इसके बाद वह मौके से फरार हो गया.

बहन ने दर्ज कराई रिपोर्ट

इसी दौरान महिला की बहन गुरुग्राम पहुंची और बहन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने जांच शुरू की और मुस्ताक को उत्तराखंड से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में मुस्ताक ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने महिला का शव बरामद कर लिया. अब पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है.

ये भी पढ़िए:  शादी के बाद नहीं हुए पीरियड्स तो करवाई मेडिकल जांच, रिपोर्ट देखकर ससुराल वालों के उड़ गए होश!

    follow on google news
    follow on whatsapp