राजस्थान बॉर्डर पर पकड़ा गया पाकिस्तानी रेंजर...BSF कर रही पूछताछ, अब तक क्या जानकारी मिली?
Pakistani Ranger Caught on Rajasthan Border:भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ रहा है. इसी बीच, राजस्थान में बॉर्डर पर बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ लिया है. सूत्रोंं के मुताबिक, यह कार्रवाई शनिवार को हुई. यह खबर ऐसे समय आई है जब कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला हुआ था.
ADVERTISEMENT

Pakistani Ranger Caught on Rajasthan Border:भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ रहा है. इसी बीच, राजस्थान में बॉर्डर पर बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ लिया है. सूत्रोंं के मुताबिक, यह कार्रवाई शनिवार को हुई. यह खबर ऐसे समय आई है जब कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला हुआ था. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच माहौल और गर्म हो गया है. करीब दो हफ्ते पहले पाकिस्तान ने बीएसएफ के एक जवान को पकड़ लिया था.
बीएसएफ कर रही है पूछताछ
बीएसएफ के जवान उस रेंजर से पूछताछ कर रहे हैं. अभी यह साफ नहीं है कि वह गलती से भारतीय सीमा में आया था या किसी और वजह से. बता दें कि 23 अप्रैल को पाकिस्तान ने पंजाब बॉर्डर से बीएसएफ के जवान पूर्णम कुमार शॉ को पकड़ा था. भारत ने इसका कड़ा विरोध किया है और जवान को जल्द छोड़ने को कहा है. लेकिन पाकिस्तान ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है.
जवान के बारे में कोई खबर नहीं
बीएसएफ के जवान पूर्णम कुमार शॉ को गलती से बॉर्डर पार करने पर पकड़ा गया था. बीएसएफ ने पाकिस्तान को चिट्ठी लिखी है, लेकिन उन्होंने जवान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. दोनों देशों के अधिकारियों की कई मीटिंग हो चुकी हैं, पर जवान अभी तक वापस नहीं आया है.
यह भी पढ़ें...
सोशल मीडिया पर जवान की तस्वीर
पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर पूर्णम कुमार शॉ की एक तस्वीर आई थी. उसमें उनकी आंखों पर पट्टी बंधी थी और वह गाड़ी में बैठे थे. उनके पास हथियार और दूसरा सामान भी रखा था.
खेतों की रखवाली कर रहा था जवान
पूर्णम कुमार शॉ 'किसान गार्ड' में थे. उनका काम बॉर्डर के पास खेती करने वाले भारतीय किसानों की सुरक्षा करना था. गलती से वह बॉर्डर पार कर गए और पकड़े गए. उनकी पत्नी और बेटा पंजाब में बीएसएफ अधिकारियों से मिले हैं. अधिकारियों ने उन्हें जवान के जल्द लौटने का भरोसा दिया है.