Owaisi on Kashmir Attack: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सेना को लेकर ओवैसी ने कही बड़ी बात...अब वीडियो हो गया वायरल

Asaduddin Owaisi on Kashmir attack: पहलगाम आतंकी हमले पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है. ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान भारत से आधी सदी पीछे है और ISIS की तरह काम कर रहा है. इस दौरान उन्होंने कश्मीरियों के समर्थन में भी दिया बड़ा बयान दिया है.

NewsTak
social share
google news

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर बड़ा हमला बोला है.  एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने पाकिस्तान के लिए कहा कि आप यानी पाकिस्तान भारत से आधी सदी पीछे हैं और वह ISIS की तरह काम कर रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कश्मीर के लोगों के लेकर बड़ा बयान दिया.

दरअसल उनका यह वीडियो 27 अप्रैल का महाराष्ट्र के परभणी का बताया जा रहा है. यहां वे एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, जो कि वक़्फ़ (संशोधन) एक्ट का विरोध करने के लिए आजोजित की गई थी. इसी दौरान उन्होंने पाकिस्तान पर खूब हमला बोला. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान हमेशा कहता है कि हम परमाणु शक्ति संपन्न हैं. उन्हें कहा,

याद रखना चाहिए कि अगर  किसी देश में घुसकर निर्दोष लोगों को मरेंगे, तो इस वो देश चुप नहीं बैठेने वाला है. चाहे किसी की भी  सरकार हो, हमारी जमीन पर हमारे लोगों को मारकर, उन्हें  धर्म के आधार पर निशाना बनाकर आप किस 'दीन' की बात कर रहे हो ? आपने ISIS की तरह काम किया है.

 

यह भी पढ़ें...

 

 NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, AIMIM प्रमुख ने कहा, जो लोग पाकिस्तान में बैठकर बार बार बकवास करते हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि

 "आप भारत से सिर्फ़ आधे घंटे पीछे नहीं हैं. बल्कि आधी सदी पीछे हैं. आपके देश का बजट हमारे देश के सैन्य बजट के बराबर भी नहीं है."

 

ओवैसी ने कश्मीरी पर बोलते हुए कहा, 

"कश्मीर भी हमारा है और कश्मीरी भी हमारे हैं. हम उन पर कैसे शक कर सकते हैं? इस दौरान उन्होंने, टीवी चैनल के एंकर को लेकर भी बड़ी बात कही, उन्होंने कहा TV चैनलों पर बैठकर कुछ एंकर कश्मीरियों के खिलाफ बोल रहे हैं, उन लोगों को शर्म आनी चाहिए."

इस दौरान AIMIM प्रमुख ने कहा, वो एक कश्मीरी ही था जिसकी आतंकवादियों से लड़ते हुए जान चली गई. वो भी एक कश्मीरी ही था, जो अपने कंधों पर लादकर घायलों को 40 मिनट तक पैदल लेकर चला है. 

कार्यक्रम में अंत में ओवैसी ने लोगों से वक़्फ़ (संशोधन) एक्ट पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) द्वारा घोषित विरोध कार्यक्रमों में भाग लेने लेने के लिए कहा. उन्होंने  30 अप्रैल को 'बत्ती गुल' कार्यक्रम में भी भाग लेने की अपील की. 

ये भी पढ़िए: पहलगाम हमले के बाद भारत का बड़ा एक्शन, शोएब अख्तर और डॉन न्यूज समेत 16 यूट्यूब चैनल बैन

    follow on google news