पहलगाम अटैक के बाद पाकिस्तानी बीवी का सच छुपाता रहा CRPF जवान मुनीर अहमद, अब बुरा फंसा!

NewsTak

CRPF jawan Munir Ahmed: सीआरपीएफ ने अपने एक जवान को नौकरी से निकाल दिया है. जवान पर आरोप है कि उसने एक पाकिस्तानी लड़की से शादी की और इस बारे में किसी को बताया नहीं. लड़की का वीजा खत्म हो गया था, फिर भी वह उसे भारत में रखता रहा. 

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

CRPF jawan Munir Ahmed: सीआरपीएफ ने अपने एक जवान को नौकरी से निकाल दिया है. जवान पर आरोप है कि उसने एक पाकिस्तानी लड़की से शादी की और इस बारे में किसी को बताया नहीं. लड़की का वीजा खत्म हो गया था, फिर भी वह उसे भारत में रखता रहा. 

सीआरपीएफ की जांच में पता चला कि जवान का नाम मुनीर अहमद है जिसने अपनी शादी की बात छिपाई. उसने यह भी नहीं बताया कि उसकी पत्नी वीजा खत्म होने के बाद भी भारत में रह रही है. सीआरपीएफ अफसरों का कहना है कि यह देश की सुरक्षा के लिए खतरा है. 

फोन पर हुआ था निकाह

मुनीर अहमद ने फोन पर वीडियो कॉल के जरिए निकाह किया था. सीआरपीएफ ने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया और तुरंत उसे नौकरी से निकाल दिया. सीआरपीएफ का कहना है कि उनके जवानों को नियमों का पालन करना चाहिए, खासकर जब बात देश की सुरक्षा की हो. 

यह भी पढ़ें...

पहलगाम हमले के बाद खुला राज

सीआरपीएफ के डीआईजी एम दिनाकरन ने बताया कि मुनीर ने जो किया, वह नियमों के खिलाफ है और देश के लिए ठीक नहीं है. पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सरकार ने पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने को कहा था. तभी मुनीर की शादी का पता चला. उसने पिछले साल 24 मई को मीनल खान से निकाह किया था, लेकिन किसी को बताया नहीं था. 

आखिरी वक्त में मिली राहत

मीनल खान को भारत से वापस भेजा जा रहा था. वह थोड़े समय के लिए वीजा पर आई थी, जो 22 मार्च को खत्म हो गया था. सरकार ने 29 अप्रैल तक सभी पाकिस्तानियों को देश छोड़ने का आदेश दिया था. मीनल ने वीजा बढ़ाने के लिए अर्जी दी थी, जिस पर अभी फैसला नहीं हुआ है. जब मीनल बस से बॉर्डर जा रही थी, तभी उसे खबर मिली कि कोर्ट ने उसे भारत में रहने की इजाजत दे दी है. 

    follow on google news
    follow on whatsapp