दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से राहत, बारिश और तेज हवाओं की संभावना, कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी!
Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने तेज हवाओं और बारिश का अलर्ट जारी किया है.
ADVERTISEMENT

दिल्ली-एनसीआर के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने के संभावना हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार शाम को करीब दो घंटे की बारिश और तेज हवाओं का अनुमान लगाया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. दक्षिण-पूर्वी और दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के कई इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली के इन इलाकों पर रहेगा असर
बारिश और तेज हवाओं का असर दिल्ली केतुगलकाबाद, महरौली, नजफगढ़, जाफरपुर, अय्यनागर, इग्नू, वसंत विहार, वसंत कुंज, डेरामंडी और आईजीआई एयरपोर्ट जैसे इलाकों में देखा जा सकता है. वहीं, एनसीआर क्षेत्र में बल्लभगढ़, फरीदाबाद, मानेसर और गुड़गांव प्रभावित हो सकते हैं.
शुक्रवार को अचानक आया था तूफान
बता दें कि शनिवार से पहले शुक्रवार सुबह को दिल्ली में तेज बारिश के दौरान ही अचानक तूफान आ गया था, जिसमें चार लोगों की मृत्यु हो गई थी. तीन घंटे के भीतर लगभग 80 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. हालांकि, इस अचानक बदले मौसम को लेकर आईएमडी ने पूर्वानुमान नहीं जारी किया था.
यह भी पढ़ें...
देश के कई राज्यों में भी मौसम का कहर, अलर्ट जारी
देश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ली है. भारतीय मौसम विभाग ने दक्षिणी हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल (पश्चिम और दक्षिणी भागों) और ओडिशा के लिए भारी आंधी-तूफान, बिजली गिरने और तेज हवाओं को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़िए: Delhi: पुलिस कस्टडी से भागा युवक, फिर हुआ कुछ ऐसा की मच गया बवाल