CJI बने जस्टिस Surya Kant की इतनी जबरदस्त चर्चा, BR Gavai ने किया ऐसा काम! | Charchit Chehra

ADVERTISEMENT
CJI, Justice Surya Kant, BR Gavai, Charchit Chehra
सुप्रीम कोर्ट यानी देश में न्याय की सबसे आखिरी उम्मीद, जिसे कहीं से मनमुताबिक न्याय नहीं मिलता वो सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाता है. इसी न्याय के मंदिर को अब नए पुजारी के रूप में जस्टिस सूर्या कांत मिले हैं... बी आर गवई चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया पद से रिटायर हुए तो जस्टिस सूर्या कांत ने CJI की कुर्सी संभाली... इस बीच पूर्व CJI बी आर गवई ने नए CJI के लिए जो किया उसकी बहुत तारीफ हो रही है, बिना देर किए वो कर दिया जिसके लिए खूब समय दिया जाता है... सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस गवई और जस्टिस सूर्यकांत एक साथ जज बने थे.. बस फर्क इतना है कि जस्टिस सूर्यकांत का टेन्यौर जस्टिस गवई से दोगुना लगभग 15 महीनों का होगा... नए नवेले CJI बने जस्टिस सूर्या कांत सुप्रीम कोर्ट के ऐसे जज हैं, जिन्होंने हरियाणा के हिसार आकर देश की सबसे बड़ी न्यायिक व्यवस्था में अपनी जगह बनाई और खुद को साबित किया... अब जब वो CJI बनने के बाद उनके किस्से कहानी जबरदस्त चर्चा में हैं और चर्चा में हैं उनके लिए गए फैसले भी... इसलिए वो बने हैं हमारे शो के खास यानी चर्चित चेहरा... क्या है उनकी कहानी, कैसे पूर्व CJI गवई ने जाते-जाते किया ऐसा काम जो बन गया खबरों की हैडलाइन और कैसे एक छोटे शहर के लड़के ने लिखी अपनी कामयाबी की दास्तान बताएंगे चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहे वीडियो के आखिर तक...








