Deepinder Goyal ने इसलिए दिया Zomato से इस्तीफा, करने वाले हैं इतना बड़ा काम! | Charchit Chehra

ADVERTISEMENT
Deepinder Goyal, Zomato, Albinder Dhindsa, Charchit Chehra
"तू जानता है तेरा बाप कौन है..." ये बात आज से लगभग 17 साल पहले एक पिता ने अपने बेटे से कही थी, क्योंकि बेटा स्टार्टअप शुरू करना चाहता था... लेकिन वो इतने साधारण से परिवार से ताल्लुक रखता था कि उसके पिता को इस बात का यकीन ही नहीं था कि उनका बेटा स्टार्टअप की शुरुआत कर भी सकता है... लेकिन आज यही बेटा अपने काम और तरक्की के लिए खबरों की हैडलाइन में अक्सर छाया रहता है.. ये बेटा कोई और नहीं बल्कि जोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल हैं, आज इन पर नाज पिता तो करते ही हैं देश के प्रधानमंत्री तक इनके लिए लंबे पोस्ट लिख डालते हैं, वो भी तब जब सफर फर्श से अर्श तक का तय किया हो... स्कूल के दौरान ही आप पहले छठी और फिर ग्यारहवीं में फेल हुए हों और फिर IIT दिल्ली यानी देश के उस संस्थान में दाखिला पाया जहां पहुंचना लोगों का सपना भर रह जाता है... जोमैटो की शुरूआत की कहानी से अब तक दीपिंदर ने बहुत कुछ किया... कभी फूड डिलीवरी ब्वॉय बनकर लोगों को खाना देने पहुंच जाते हैं तो कभी माथे पर डिजीटल चिप लगाकर लोगों को चौंका देते हैं... आज चर्चित चेहरा में इनकी चर्चा इसलिए क्योंकि जोमैटो की शुरूआत साल 2008 से करने के बाद बड़ा फेरबदल होने जो रहा है क्योंकि दीपिंदर गोयल ने जोमेटो के सीईओ पद से अचानक इस्तीफा दे दिया है, इस रिपोर्ट में बताएंगे दीपिंदर गोयल से जुड़ी पूरी जानकारी, कैसे कैंटीन की लंभी लाइन देखकर आया वेबसाइट पर मेन्यू कार्ड डालने का आइडिया, कैसे IIT दिल्ली से M.Tech की पढ़ाई करने वाले दीपिंदर ने दुनिया में किया पिता का नाम रौशन और कैसे आया जोमैटो की शुरूआत का आइडिया... बताएंगे सब चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...








