DK Shivakumar अपने राइट हैंड Sunil Kanugolu से मिलकर Karnataka में करेंगे बड़ा खेल! | Shesh Bharat

ADVERTISEMENT
DK Shivakumar, Sunil Kanugolu, Karnataka, Shesh Bharat
2023 के चुनावों तक कांग्रेस पूरे देश में इतनी कमजोर हालत में थी कि कहीं कोई भविष्य नहीं दिख रहा था. तब कांग्रेस के इलेक्शन स्ट्रैजिस्ट सुनील कानुगोलू को कर्नाटक की ड्यूटी दी गई. सुनील कानूगोलू ने डीके शिवकुमार के साथ वो करिश्मा कर दिखाया जिसकी उम्मीद नहीं थी. सालभर बाद 2024 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने एक सीट से 9 सीटों की छलांग मारकर बीजेपी को डबल झटका दे दिया. कर्नाटक में अब 2028 से पहले कोई विधानसभा या लोकसभा चुनाव नहीं हैं. फिर भी डीके शिवकुमार ने इलेक्शन स्ट्रैजिस्ट सुनील कानुगोलू को बुलाया है. वैसे तो कानुगोलू कांग्रेस सरकार बनने के बाद कर्नाटक के ही हो गए. कैबिनेट रैंक मिली है और सरकार के एडवायजर हैं. कांग्रेस में भी उनका रोल AICC मेंबर का है. द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक डीके शिवकुमार ने सुनील कानुगोलू को बुलाया है ग्रेटर बैंगलुरू अथॉरिटी के चुनाव की तैयारियों के लिए जो 6 महीने में होने हैं. हाईकमान ने सुनील को केरल के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगाया हुआ है. डीके ने अपने लेवल पर कानुगोलू को बेंगलुरू के बड़े चुनाव के लिए इंगेज किया है.