Russian लड़की Christina के साथ FRRO दफ्तर की चार दिवारी के भीतर जो हुआ, हो गया Viral!

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Russian, Christina, FRRO, Charchit Chehra

social share
google news

भारत और रशिया की दोस्ती सालों पुरानी है लोग कई बार तो मिसाल देते हैं इन दो देशों की दोस्ती की... बॉलीवुड की फिल्मों के जितने चाहने वाले रशिया में हैं, शायद ही किसी देश में हो... बहुत से रशियन भारत में आकर इसे अपना मान लेते हैं और घर बना लेते हैं... ऐसी ही एक रशियन इंफ्लूएंसर महिला हैं कोको इन इंडिया नाम से मशहूर क्रिस्टिना... जिनकी रोते-बिलकते एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल है जो भारतीय संस्कृति अतिथि देवो भवः पर कई सवाल खड़े कर रहा है... क्रिस्टिना के साथ जो हुआ वो सड़क पर चलते किसी मनचले ने नहीं किया बल्कि सरकारी दफ्तरों में बैठने वाले पढ़े लिखे अधिकारियों ने चार दिवारी के भीतर किया है... क्रिस्टिना का दिल इस कदर टूटा कि 5 साल इंडिया में रहने के बाद अब वापस अपने देश रशिया जाने का मन बना लिया... क्या है पूरा मामला, क्या हुआ चार दिवारी के भीतर क्रिस्टीना के साथ, जिसे उसने बेधड़क जनता के सामने रखा बताएंगे चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक... 

यह भी देखे...

    follow on google news