DGP Shatrujeet Kapur पर आया गिरफ्तारी का संकट, ASI की मौत बदल गया केस! | Charchit Chehra

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Shatrujeet Kapur, Y Puran Kumar, Amneet Kumar, Charchit Chehra

social share
google news

 

हरियाणा पुलिस के पूर्व डीजीपी शत्रुजीत सिंह कपूर एक ऐसा नाम जो तीन दशक तक कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार विरोधी अभियानों और प्रशासनिक सुधारों का चेहरा रहा... एनआईटी कुरुक्षेत्र से पढ़े, 1990 बैच के इस आईपीएस अधिकारी को सख्त, ईमानदार और काबिल अफसर माना जाता रहा है लेकिन आज वही शत्रुजीत कपूर एक ऐसी गंभीर जांच के घेरे में हैं, जिसने न सिर्फ उनकी छवि को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है, बल्कि पूरे पुलिस महकमे की कार्यप्रणाली पर भी उंगली उठा दी है... यह मामला जुड़ा हैं आईपीएस अफसर वाई पूरन कुमार के साथ हुए जातिगत भेदभाव और मानसिक उत्पीड़न का, जिससे तंग आकर उन्होंने अपनी जान दे दी... अब पूरन कुमार की पत्नी आईएएस अमनीत पी कुमार अपने पति की मौत को न्याय दिलाने के लिए सिस्टम से टकरा रही हैं... अमनीत के सिस्टम से टकराने का सबसे बड़ा खामियाजा चुकाना पड़ रहा है शत्रुजीत सिंह कपूर को... लेकिन अब इस मामले में एक नया एंगल आ गया है एएसआई संदीप कुमार की मौत के बाद.. क्या है पूरा मामला, अमनीत से राहुल गांधी ने ऐसा क्या करा लिया जो सरकार एक हफ्ते के बाद भी न करा सकी, कौन है पूर्व डीजीपी शत्रुजीत सिंह कपूर जिनके दामन पर 3 दशक की सर्विस के बाद लग रहे हैं दाग और कैसे अमनीत आईपीएस पति वाई पूरन कुमार के लिए लड़ रही हैं हक की लड़ाई, बताएंगे चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...

यह भी देखे...

    follow on google news