Fact Check: Gujarat में महंगाई से परेशान व्यापारियों ने सड़क पर फेंक दिए हीरे? क्या है सच्चाई?

ADVERTISEMENT
Fact Check: Troubled by inflation in Gujarat, traders threw diamonds on the road? What is the truth?
सड़क पर भीड़ है और लोग कुछ बीनते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये लोग क्या बीन रहे हैं। ये लोग हीरा, डायमंड बीन रहे हैं। चौकिए मत,
हुआ यूं कि गुजरात की आर्थिक राजधानी सूरत को डायमंड और टेक्सटाइल सिटी कहा जाता है। डायमंड सिटी होने के नाते शहर के महिधरपुरा और वराछा इलाके में सब्जी मंडी की तरह डायमंड की मंडी लगती है।लोग सड़क पर/ फुटपाथ पर बैठकर डायमंड का खरीद-ब्रिकी करते हैं। वराछा इलाके में एक मिनी बाजार है, जिसे डायमंड मार्केट भी कहा जाता है। इसी इलाके के सड़क पर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में डायमंड बाजार में डायमंड का खरीद-ब्रिकी करने वाले डायमंड कारोबारी और अन्य सामान्य लोग सड़क पर से डायमंड बीनते नजर आ रहे हैं।
यह भी देखे...
Fact Check: Troubled by inflation in Gujarat, traders threw diamonds on the road? What is the truth?