Hardik Pandya की लाइफ में Mahieka Sharma बनीं परमानेंट? ये है मामला... | Charchit Chehra

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Hardik Pandya, Mahieka Sharma, Charchit Chehra

social share
google news

Cheap Sensationalism यानी पब्लिसिटी के लिए सारी हदें पार करना... बीते कुछ घंटों से यही शब्द सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल है... वजह... वजह जो है उसे जान आप भी कहेंगे कि क्या ये जरूरी था... इसी को लेकर टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का गुस्सा फूट रहा है और वो खरी-खोटी सुना रहे हैं... क्योंकि उनकी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ पैपराजी ने घटिया हरकत कर दी है... पैपराजी ने माहिका को ऐसे एंगल से कैमरे में कैद किया, जिस तरह से किसी भी महिला की तस्वीर नहीं खींची जानी चाहिए... कभी दोनों को लेकर अटकलों का बाजार गर्म था लेकिन आज ये अटकलों तक सीमित नहीं दोनों आज खुलकर सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करते हैं... अब कटक टी20 के बाद हार्दिक ने उन्हें पार्टनर मान लिया है... अपनी इसी पार्टनर की डिगनिटी के लिए वो गुस्से में हैं... क्या है पूरा मामला, कौन है हार्दिक पांड्या का नया प्यार माहिका शर्मा, कैसे टूटा पत्नी नताशा स्टेनकोविक से उनका रिश्ता... और क्यों हार्दिक से साथ जैस्मीन वालिया का नाम आया इतना चर्चा में... बताएंगे चर्चित चेहरा के इस एपिसोड के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...

यह भी देखे...

    follow on google news