Palash Muchhal और Smriti Mandhana की शादी रूकने की ये है असली वजह! | Charchit Chehra

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Palash Muchhal, Smriti Mandhana, Charchit Chehra

social share
google news

महिला क्रिकेट चैंपियन स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल शादी शादी ठीक तब रुक गई, जब सब कुछ परफेक्ट लग रहा था... शादी में कुछ घंटे ही बाकी थे, तारीख थी 23 नवंबर 2025... तरह-तरह की बातें हो रही है कयास लगाए जा रहे हैं और निशाने पर हैं पलाश मुच्छल जिन्होंने स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने के बाद खुद कह दिया था कि अभी 7 फेरे नहीं लेंगे... अब वही पलाश सवालों के घेरे में हैं, जिनकी मां अमिता की भी रोते बिलकते एक वीडयो वायरल है... इतना सब काफी नहीं था कि एक लड़की के साथ पलाश की कथित चैट सामने आ गई लोगों ने कहा कि पलाश ने स्मृति को चीट किया, लेकिन क्या वाकई ये सवाल लगातार बना हुआ है.. इतना सब काफी नहीं था कि कहानी में एक और ट्विस्ट आ गया... पलाश की एक्स गर्लफ्रेंड के साथ उनके प्रपोजल के फोटोज सोशल मीडिया पर तैरने लगे.. सीधे पलाश के कैरेक्टर पर सवाल उठाए जाने लगे, बिना किसी पक्के सबूत के कैरेक्टर असासिनेशन किया गया.. क्या है म्यूजिक कंपोजर पलाश और स्मृति की शादी टूटने के पीछे वजह, कौन है ये लड़की मैरी डी'कोस्टा और अब क्यों हो रही पलाश और बिरवा शाह की इतनी चर्चा... इन्हीं सवालों के जवाब हम जानने की कोशिश करेंगे आज चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बन रहें वीडियो के आखिर तक...

यह भी देखे...

    follow on google news