Katrina Kaif पर Vicky Kaushal का खुलासा, Pregnancy पर Akshay का आया ऐसा रिएक्शन! | Charchit Chehra

ADVERTISEMENT
Katrina Kaif, Vicky Kaushal, Akshay Kumar, Charchit Chehra
बॉलीवुड में बड़ा मुकाम हासिल करना आसान नहीं होता... मुश्किलें तब और ज्यादा बढ़ जाती हैं जब आप देशी नहीं विदेशी हों, न आपको हिंदी आती हो और न ही बॉलीवुड में आपका कोई गॉडफादर हो... उस उम्र में मॉडलिंग में काम शुरू किया, तब जब बच्चे पढ़ाई-लिखाई कर रहे होते हैं लेकिन इन सबसे इतर कटरीना टरकोटे यानी कटरीना कैफ ने खुद को साबित किया, पिता के छोड़ने के बाद कभी स्कूल नहीं देखा इसके बावजूद उस मुकाम को पाया जिसे पाने के लिए लोग सिर्फ सपना देखते हैं... दूसरों के लिए मिसाल बनीं, 6 बहन, एक भाई की जिम्मेदारी मां के साथ उठाई और फिर अपनी तकदीर खुद बनाई... आज कटरीना की इतनी चर्चा इसलिए क्योंकि विक्की कौशल से शादी के 4 साल बाद वो मां बनने वाली हैं, इसलिए बनीं हैं चर्चित चेहरा... आज चर्चित चेहरा में हम बताएंगे कैट की लाइफ से जुड़े कुछ ऐसे किस्से जिन्हें सुन आप भी चौंक जाएंगे... कटरीना की लव स्टोरी की बात करें तो ये भी कुछ कम फिल्मी नहीं रही है... चर्चित चेहरा में जानें कटरीना से जुड़ी पूरी जानकारी...