Asaduddin Owaisi Bihar Election में करेंगे कमाल? ऐसी है रणनीति! | Shesh Bharat

ADVERTISEMENT
Asaduddin Owaisi, Bihar Election, Shesh Bharat
असदुद्दीन ओवैसी की राजनीति में ये किसी रहस्य की तरह है कि हैदराबाद में गढ़ बनाने के बाद भी कभी AIMIM ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में विस्तार की कोशिश नहीं की. ऐसा नहीं कि किसी से अलायंस के कमिटमेंट के कारण हैदराबाद से आगे नहीं बढ़े. हैदराबाद से निकलकर ओवैसी महाराष्ट्र, बिहार से लेकर करीब 10 से राज्यों में किस्मत आजमाई. महाराष्ट्र और बिहार में AIMIM ने धमाकेदार शुरूआत भी की लेकिन पार्टी की पोजिशन बरकरार नहीं रख सके. अब बिहार में चुनाव आए तो ओवैसी हैदराबाद से तंबू और पतंग लेकर बिहार पहुंच गए हैं.