Smriti Mandhana के लिए Jemimah Rodgrigues का बड़ा कदम, Palash Muchhal पर बड़ा अपडेट! | Charchit Chehra

ADVERTISEMENT
Smriti Mandhana, Jemimah Rodgrigues, Palash Muchhal, Charchit Chehra
कहते हैं दोस्ती इम्तिहान लेती है और इसी दोस्ती पर खरी उतरी हैं महिला क्रिकेट खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स, जिसे निभाने के लिए जेमिमा ने करोड़ों रूपए के ऑफर पर ठोकर मार दी... अपने उस करियर को साइडलाइन कर दिया जिसे चमकाने के लिए सालों से मेहनत कर रही हैं... प्राइयॉरिटी पर रखा अपनी बेस्टफ्रेंड और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वाइस कैप्टन स्मृति मंधाना को जो इस वक्त एक रफ फेज से गुजर रही हैं... 23 नवंबर को जो हुआ वो किसी को समझ नहीं आया कि अचानक कैसे एक परफेक्ट मोमेंट दुख और तकलीफ में बदल गया.. ये सब तब हुआ जब स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी पर ब्रेक लग गया, वो भी 6 साल की डेटिंग के बाद... अपनी शादी के अचानक रुक जाने के बाद से स्मृति मंधाना लगातार चर्चा में बना हुई हैं... अब इन सबके बाद जेमिमा ने एक ऐसा पोस्ट कर दिया, जो लिखा उसे लेकर कई मायने मतलब निकाले जा रहे हैं और लोग भी तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं... लेकिन अब लगता है कि दोनों की शादी रूकने के बाद सब कुछ ठीक हो रहा है... क्योंकि पलाश और स्मृति के बाद जेमिमा भी शायद यही इशारा करती नजर आ रही हैं... क्या है पूरा मामला, कैसे जेमिमा निभा रही बेस्टी के साथ अपनी दोस्ती, पलाश-स्मृति ने क्या किया ऐसा जो लोगों को दे रहा पॉजिटिव रिस्पॉन्स बताएंगे चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...










