Smriti Mandhana और Palash Muchhal की शादी इसलिए टूटी? जानें क्या है पूरा मामला! | Charchit Chehra

ADVERTISEMENT
Smriti Mandhana, Palash Muchhal, Charchit Chehra
इस वक्त जो भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सुपरस्टार स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल के साथ हो रहा है वो किसी दुश्मन के साथ भी न हो... हल्दी हो चुकी, मेहंदी लग चुकी, संगीत पर खूब धूम मच चुकी बस फेरे लेने बाकी थे... फिर दोनों परिवारों में एक के बाद एक ऐसी घटनाएं हुईं कि माहौल खुशी से चिंता में बदल गया... 6 साल पुरानी दोनों की लव स्टोरी पर फुल स्टॉप लग गया... शादी को लेकर जो अरमान स्मृति और उनके परिवार के साथ पलाश के परिवार ने देखे वो सब धरे के धरे रह गए... लेकिन कहानी यहीं नहीं रूकी, फिर तो वो सब सोशल मीडिया पर तैरने लगा जिसका अंदाजा किसी को भी नहीं था... 1 नहीं, 2 नहीं, 3-3 लड़कियों के नाम पलाश के साथ जोड़े जाने लगे... कहा गया यही तो वो असल वजह थी, जिसके चलते दोनों की शादी पर तब ब्रेक लगा... पलाश को ही सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया गया, कैरेक्टर असासिनेट किया गया... ऐसे में स्मृति और उनके संघर्ष की चर्चा लगातार हो रही है...कैसे फर्श से अर्श तक का सफर तय कर स्मृति और टीम ने देश को बनाया विश्व विजेता और क्या है उनकी कहानी बताएंगे चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...










