YouTube का नया फीचर! अब क्रिएटर्स कर सकते है दोगुनी कमाई, जानें कैसे करें इस्तेमाल
YouTube ने नया Gift Goals फीचर लॉन्च किया है, जिससे क्रिएटर्स लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान फैंस से गिफ्ट्स लेकर कमाई और एंगेजमेंट बढ़ा सकते हैं. यह फीचर TikTok के गिफ्टिंग मॉडल को टक्कर देने के लिए है और पहले तीन महीने में क्रिएटर्स को बोनस भी मिलता है.
ADVERTISEMENT

1/7
लाइव स्ट्रीमिंग अब दर्शकों से जुड़ने का साधन नहीं रह गया बल्कि ये प्लेटफॉर्म अब ऑनलाइन कंटेंट क्रिएटर्स के लिए कमाई का बड़ा जरिया बन चुका है.

2/7
इसी को देखते हुए अब यूट्यूब ने भी अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया फीचर लॉन्च किया है. इस नए फीचर का नाम है ग्रिफ्ट गोल. यह फीचर TikTok के गिफ्टिंग मॉडल को टक्कर देने के लिए पेश किया गया है और इसके माध्यम से क्रिएटर्स अपने फैंस से गिफ्ट्स लेकर तेजी से कमाई कर पाएंगे.

3/7
इस गिफ्टिंग सिस्टम की सबसे पहले YouTube ने नवंबर 2024 में घोषणा की थी और अब साल 2025 में इसे और ज्यादा भी क्रिएटर्स तक पहुंचाया जा रहा है. इस फीचर के तहत व्यूअर्स लाइव स्ट्रीम के दौरान गिफ्ट भेज सकते हैं जो Rubies में कन्वर्ट होते हैं.

4/7
हर 100 Rubies पर लाइव स्ट्रीम करने वाले क्रिएटर्स की 1 डॉलर की कमाई होती है. इस फीचर की खास बात ये है कि गिफ्ट्स तभी रिडीम किए जा सकते हैं जब क्रिएटर वर्टिकल फॉर्मेट में लाइव स्ट्रीम कर रहा हो. इस फीचर को YouTube Studio के Earn टैब से ऑन किया जा सकता है.

5/7
गिफ्ट गोल्स फीचर की एक खासियत ये भी है कि अब क्रिएटर्स अपने लाइव स्ट्रीम के दौरान टारगेट सेट कर सकते हैं और फैंस के गिफ्ट्स से उसे पूरा कर सकते हैं. इतना ही नहीं, क्रिएटर दर्शकों को यह भी बता सकते हैं कि गोल पूरा होने पर वे किस तरह सेलिब्रेट करेंगे. पहले यह ऑप्शन सिर्फ सुपर चैट्स के लिए था लेकिन अब गिफ्ट्स के लिए भी उपलब्ध हो गया है. हालांकि, जो क्रिएटर्स इस फीचर को ऑन करेंगे उन्हें सुपर स्टिकर्स का एक्सेस नहीं मिलेगा.

6/7
इस फीचर में दर्शकों के लिए गिफ्टिंग का तरीका भी आसान किया गया है. वे Jewels नाम के बंडल खरीद सकते हैं जिनकी कीमत $0.99 से $49.99 तक होती है. एक बार उस बंडल लेने के बाद इसे लाइव स्ट्रीम के दौरान कई बार गिफ्ट भेजने में इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके साथ दर्शकों को एनिमेटेड गिफ्ट्स का सेट भी मिलता है, हालांकि इसमें कोई कस्टमाइजेशन ऑप्शन नहीं है.

7/7
YouTube इस फीचर को और भी अट्रैक्टिव बनाने के लिए क्रिएटर्स की पहली तीन महीने में हुई गिफ्ट पर $1,000 तक का यानी 50 प्रतिशत बोनस भी दे रहा है. जिससे ये तो साफ है कि YouTube का नया Gift Goals फीचर सिर्फ कमाई बढ़ाने का साधन ही नहीं है बल्कि क्रिएटर्स और दर्शकों के बीच बेहतर एंगेजमेंट बनाने का भी तरीका है.