Blinkit ने शुरू की अनोखी सर्विस, 10 मिनट में घर पहुंचेगी एबुलेंस, ऐसे करें बुक

शुभम गुप्ता

Blinkit ने फिलहाल गुरुग्राम में पांच एंबुलेंस शुरू की हैं, लेकिन अगले दो सालों में इसे देश के सभी बड़े शहरों में विस्तारित करने की योजना है.

ADVERTISEMENT

Blinkit Ambulance in 10 minutes.
Blinkit Ambulance in 10 minutes.
social share
google news

Blinit Ambulance Service: क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म Blinkit ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई सर्विस की शुरुआत की है. अब Blinkit के जरिए सिर्फ ग्रॉसरी या स्नैक्स ही नहीं, बल्कि एंबुलेंस भी बुक की जा सकेगी. यह सर्विस गुरुग्राम में शुरू हो चुकी है और कंपनी का टार्गेट इसे देशभर में चालू करना है.  

कैसे करें बुकिंग?  

Blinkit ऐप में अब "बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS)" एंबुलेंस बुक करने का ऑप्शन है. सिर्फ 2000 रुपए में एंबुलेंस की सुविधा दी जा रही है, जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑटोमैटिक एक्सटर्नल डीफिब्रिलेटर (AED), स्ट्रेचर, मॉनिटर, सक्शन मशीन, और अन्य जरूरी उपकरण शामिल होंगे. हालांकि, इसमें वेंटिलेटर सपोर्ट उपलब्ध नहीं होगा.  

एंबुलेंस में क्या होगी खासियत?  

हर एंबुलेंस में एक ट्रेन्ड पैरामेडिक, सपोर्ट्र स्टाफ और ड्राइवर मौजूद रहेंगे. यह सेवा Blinkit और Red Health की साझेदारी से शुरू की गई है. Red Health एक जानी-मानी एंबुलेंस सेवा प्रोवाइडर है जो 24/7 एंबुलेंस की सुविधा देती है.  

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें- नए साल की रात कंडोम की बिक्री ने तोड़े रिकॉर्ड! अकेले Blinkit ने बेच दिए इतने पैकेट्स

कंपनी का उद्देश्य: सेवा, मुनाफा नहीं 

Blinkit के हेड ने कहा कि यह सेवा मुनाफा कमाने के उद्देश्य से नहीं, बल्कि सामाजिक सेवा के तहत शुरू की गई है. कंपनी का मानना है कि इस पहल से जरूरतमंदों को आपातकाल में तेजी से मदद मिलेगी. इसे अफोर्डेबल और सुलभ बनाने के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं.  

आने वाले समय में क्या है योजना?

Blinkit ने फिलहाल गुरुग्राम में पांच एंबुलेंस शुरू की हैं, लेकिन अगले दो सालों में इसे देश के सभी बड़े शहरों में विस्तारित करने की योजना है. कंपनी ने इस सेवा को नई और महत्वपूर्ण पहल करार दिया है और इसे धीरे-धीरे बड़े स्तर पर लागू करने की तैयारी है. 

    follow on google news
    follow on whatsapp