नए साल की रात कंडोम की बिक्री ने तोड़े रिकॉर्ड! अकेले Blinkit ने बेच दिए इतने पैकेट्स

शुभम गुप्ता

नए साल की पार्टी के मूड में कंडोम की डिमांड ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं. Swiggy Instamart ने दोपहर तक 4,779 पैकेट डिलीवर किए, जबकि Blinkit ने रात तक 1.2 लाख पैकेट कंडोम डिलीवर किए.

ADVERTISEMENT

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
social share
google news

31 दिसंबर 2024 की रात: पूरी दुनिया नए साल का स्वागत धूमधाम से कर रही थी. भारत में भी जश्न का माहौल चरम पर था. घर-घर में पार्टी का खुमार छाया हुआ था. लेकिन इस बार पार्टी का असली मजा ऑनलाइन ऑर्डर प्लेटफॉर्म्स के दिलचस्प आंकड़ों में झलका. Blinkit, Swiggy Instamart और BigBasket जैसे प्लेटफॉर्म्स ने नए साल की पार्टी में देश वासियों की पसंद-नापसंद को बखूबी दिखाया.  

कंडोम की डिमांड ने चौंकाया 

नए साल की पार्टी के मूड में कंडोम की डिमांड ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं. Swiggy Instamart ने दोपहर तक 4,779 पैकेट डिलीवर किए, जबकि Blinkit ने रात तक 1.2 लाख पैकेट कंडोम डिलीवर किए. सबसे ज्यादा पसंद किए गए फ्लेवर्स में चॉकलेट (39%), स्ट्रॉबेरी (31%), और बबलगम (19%) शामिल थे.  

ये भी पढ़ें- पुणे का ये पब New Year पार्टी में कंडोम और ORS के साथ भेज रहा इनविटेशन, बवाल मचा तो कैफे ने क्या कहा?

पार्टी स्नैक्स में आलू भुजिया का जलवा

नए साल की रात भारतीयों के फेवरेट स्नैक्स की डिमांड आसमान पर थी. Blinkit के मुताबिक, रात 8 बजे तक उन्होंने 2.3 लाख पैकेट आलू भुजिया डिलीवर किए. वहीं, Swiggy Instamart पर 7:30 बजे प्रति मिनट 853 चिप्स के ऑर्डर किए जा रहे थे. Swiggy Instamart के टॉप सर्च आइटम्स में दूध, चॉकलेट, अंगूर, पनीर और चिप्स शामिल थे.  

यह भी पढ़ें...

बर्फ और डिस्पोजेबल्स की रिकॉर्ड डिमांड

पार्टी के लिए बर्फ और डिस्पोजेबल्स की डिमांड ने भी नए रिकॉर्ड बनाए. Blinkit ने रात 8 बजे तक 6,834 पैकेट बर्फ डिलीवर किए, जबकि BigBasket ने बर्फ के ऑर्डर में 1290% की वृद्धि दर्ज की. Swiggy Instamart ने बताया कि रात 7:41 बजे हर मिनट 119 किलो बर्फ डिलीवर हो रही थी.  

BigBasket के मुताबिक, डिस्पोजेबल कप और प्लेट्स की बिक्री में 325% और नॉन-अल्कोहोलिक ड्रिंक्स की बिक्री में 552% का इजाफा हुआ.  

ब्लाइंडफोल्ड और अंडरवियर भी मंगवाए

Blinkit और Swiggy Instamart ने पार्टी मूड को और रोचक बना दिया जब उन्होंने ब्लाइंडफोल्ड, हैंडकफ्स और अंडरवियर जैसे अनोखे ऑर्डर्स डिलीवर किए.  

    follow on google news
    follow on whatsapp