DRDO ने भारत के पावरफुल ‘सुदर्शन चक्र’ का किया सफल परीक्षण, दुश्मन को मिलेगा करारा जवाब!

न्यूज तक

Sudarshan Chakra: DRDO ने भारत की एयर डिफेंस सिस्टम को और ताकतवर बना दिया है. 23 अगस्त को DRDO ने ओडिशा तट पर Integrated Air Defence Weapon System (IADWS) का सफल परीक्षण पूरा किया है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Sudarshan Chakra: DRDO ने भारत की एयर डिफेंस सिस्टम को और ताकतवर बना दिया है. 23 अगस्त को DRDO ने ओडिशा तट पर Integrated Air Defence Weapon System (IADWS) का सफल परीक्षण पूरा किया है. दोपहर 12:30 बजे हुए इस टेस्ट के बाद भारत को एयर डिफेंस सिस्टम और अधिक मजबूत हो गया है. यह परीक्षण भारत के महत्वाकांक्षी 'सुदर्शन चक्र' डिफेंस सिस्टम के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है.

क्या है सुदर्शन चक्र?

‘सुदर्शन चक्र’ भारत का स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसे DRDO और ISRO ने मिलकर विकसित किया है. इसका नाम भगवान विष्णु के पौराणिक हथियार से लिया गया है. जो दुश्मनों को नष्ट करने का प्रतीक है. यह सिस्टम बैलिस्टिक मिसाइलों, क्रूज मिसाइलों, ड्रोनों और हाइपरसोनिक हथियारों को नष्ट करने में सक्षम है.

सुदर्शन चक्र की विशेषताएं क्या है?

- 2500 किमी तक दुश्मन मिसाइलों को नष्ट करने की क्षमता.
- 150 किमी तक हवाई लक्ष्यों को भेदने की ताकत.
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और लेजर-गाइडेड सिस्टम से लैस.
- 5 किमी/सेकंड की रफ्तार.
- ग्राउंड और स्पेस-बेस्ड हाइब्रिड सिस्टम, जिसमें सैटेलाइट और रडार नेटवर्क शामिल.
- 2026 तक पूरी तरह चालू, लागत करीब 50,000 करोड़ रुपए.

यह भी पढ़ें...

प्रधानमंत्री ने किया था ऐलान

स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्रणाली को ‘सुदर्शन चक्र’ दिया था. उन्होंने कहा था 2035 तक हम इस प्रणाली को और आधुनिक व मजबूत बनाया जाएगा. जो पूरी तरह से स्वदेशी होगी. 

    follow on google news