'दिल्ली मेट्रो में आपका स्वागत है', अनाउंसमेंट होते ही दो महिलाओं के बीच हुआ दंगल, वीडियो वायरल
दिल्ली मेट्रो एक बार फिर चर्चाओं में है. लेकिन इस बार किसी डांस रील या गाने की वजह से नहीं, बल्कि दो महिलाओं के बीच हुई जोरदार लड़ाई के कारण. एक-दो दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल है.
ADVERTISEMENT

दिल्ली मेट्रो एक बार फिर चर्चाओं में है. लेकिन इस बार किसी डांस रील या गाने की वजह से नहीं, बल्कि दो महिलाओं के बीच हुई जोरदार लड़ाई के कारण. एक-दो दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल है. जिसमें दो महिलाएं आपस में भिड़ती हुई नजर आ रही हैं. यह लड़ाई इतनी बढ़ गई कि एक-दूसरे को पटकने और बाल खींचने तक की नौबत आ गई.
मेट्रो के अंदर 'दंगल'
वायरल वीडियो में दिल्ली मेट्रो के एक कोच में दो महिलाएं लड़ाई करते हुए दिख रही है. वीडियो में दिख रहा है कि मेट्रो एक स्टेशन पर रुकी हुई है . इसी दौरान, दो महिलाएं एक-दूसरे पर हमला कर रही हैं.
एक महिला सीट पर गिर जाती है और दोनों एक-दूसरे के बाल खींचती रहती हैं. आसपास खड़े यात्री इस अचानक हुई घटना से हैरान हैं और स्थिति को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. वीडियो में एक युवा महिला दोनों को अलग करने का प्रयास करती दिख रही है, लेकिन उसकी सभी कोशिशें फिल हो जाती है.
यह भी पढ़ें...
क्यों हुई लड़ाई?
यह वीडियो कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह लड़ाई सीट पर बैठने को लेकर शुरू हुई थी, जबकि कुछ अन्य लोग आपसी बहस और गाली-गलौज को इसका कारण बता रहे हैं. हालांकि, लड़ाई का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) या पुलिस की तरफ से भी इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
लोग दे रहे अलग-अलग प्रतिक्रियाएं
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग इसे मजाकिया अंदाज में लेते हुए इसे WWE और 'दंगल' से जोड़ रहे हैं तो वहीं कई लोग मेट्रो में बढ़ती हिंसक घटनाओं पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, "दिल्ली मेट्रो को अब WWE का रिंग बना देना चाहिए," जबकि एक यूजर ने लिखा कि भीड़ से भरे डिब्बों में कम से कम एक सुरक्षा गार्ड होना चाहिए.
यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली मेट्रो में इस तरह की घटना हुई है. पहले भी कई बार यात्री सीट, जगह या किसी अन्य छोटी-मोटी बात पर आपस में लड़ते देखे गए हैं.
देखें वायरल वीडियो