जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बड़ा हादसा: नाले में गिरी CRPF की गाड़ी, 3 जवान शहीद, 15 घायल
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में CRPF की गाड़ी नाले में गिरने से 3 जवान शहीद और 15 घायल हो गए. LG मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने हादसे पर दुख जताते हुए घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए.
ADVERTISEMENT

गुरुवार सुबह उधमपुर जिले के कदवा इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल यहां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों की एक गाड़ी सड़क से फिसलकर नाले में गिर गई. इस हादसे में 3 जवान शहीद हो गए और 15 घायल हो गए.
यह घटना सुबह के 10:30 बजे की है. उस वक्त CRPF की 187वीं बटालियन की गाड़ी बसंतगढ़ इलाके से ऑपरेशन के बाद लौट रहा था. दुर्घटना के वक्त गाड़ी में कुल 23 जवान सवार थे.
हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. वहीं दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल 16 जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि एक जवान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जिससे मृतकों की संख्या तीन हो गई.
यह भी पढ़ें...
LG मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का रिएक्शन
जवानों की शहादत पर इस जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गहरा दुख जताया. उन्होंने कहा, "हम उन जवानों द्वारा किए गए देश की सेवा को कभी नहीं भूलेंगे. उन्होंने कहा की घटना में जिन जवानों की जान गई है उनके शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. वरिष्ठ अधिकारियों को घायलों को बेहतर इलाज और सहायता देने के निर्देश दिए गए हैं. "
वहीं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने जिला उपायुक्त सलोनी रॉय से बात की है, जो स्थिति की निगरानी कर रही हैं.
इस मामले में फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है और स्थिति पर प्रशासन की पूरी नजर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: 'किसानों के लिए कोई समझौता नहीं...बड़ी कीमत चुकाने को तैयार,' टैरिफ वॉर पर PM पीएम मोदी का करारा जवाब!