विकल्प मौजूद..इंडिया नहीं है Google का मोहताज, खान सर का ‘US ने Gmail बैन किया तो UPI ठप’ का दावा गलत! 

NewsTak

सोशल मीडिया पर ‘खान सर’ के नाम से मशहूर फैजल खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने दावा किया कि अगर भारत और अमेरिका के रिश्ते खराब हुए तो अमेरिका भारत में Gmail बैन कर सकता है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

सोशल मीडिया पर ‘खान सर’ के नाम से मशहूर फैजल खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने दावा किया कि अगर भारत और अमेरिका के रिश्ते खराब हुए तो अमेरिका भारत में Gmail बैन कर सकता है. इससे न केवल UPI, बल्कि फेसबुक, व्हाट्सएप और यहां तक कि फोन भी काम करना बंद कर देंगे. इस दावे ने सोशल मीडिया पर नई चर्चा शुरू हो गई. लेकिन क्या खान सर का दावा सही है? आइए तथ्यों की पड़ताल करते हैं.

खान सर के दावे से बवाल

खान सर ने अपने वीडियो में कहा, “अगर अमेरिका से रिश्ते बिगड़े तो Gmail बंद हो जाएगा. इससे UPI, ऑनलाइन पेमेंट और प्ले स्टोर ठप हो जाएगा.” उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी. कुछ ने तर्क दिया कि Gmail बंद होने से गूगल बंद होगा, जिससे प्ले स्टोर और UPI ऐप्स डाउनलोड नहीं होंगे. लेकिन विशेषज्ञों ने इसे गलत बताया.

जीमेल बंद होने पर क्या होगा?

अगर गूगल सिर्फ जीमेल सेवा को बंद करता है तो आप केवल जीमेल से ईमेल नहीं भेज पाएंगे और न ही रिसीव कर पाएंगे. आपके अन्य डिजिटल ऐप्स और सेवाएं, जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, और यूपीआई ऐप्स, बिना किसी रुकावट के काम करते रहेंगे.

यह भी पढ़ें...

प्ले स्टोर का विकल्प है मौजूद

खान ने वीडियो में कहा कि गूगल प्ले स्टोर के बिना यूपीआई जैसी सेवाएं काम नहीं करेंगी. लेकिन यह दावा गलत है. आजकल कई स्मार्टफोन कंपनियां विशेष रूप से चीनी ब्रांड अपने खुद के ऐप स्टोर को फोन में डिफॉल्ट इंस्टॉल करके देते हैं. इसके अलावा, फोनपे (PhonePe) ने भी हाल ही में अपना इंडस ऐप स्टोर (Indus App Store) लॉन्च किया है, जो यूजर को जरूरी ऐप्स डाउनलोड करने का एक ऑप्शन देता है.

चीन का उदाहरण

चीन एक ऐसा देश है जहां गूगल की अधिकतर सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं, फिर भी वहां के लोग इंटरनेट और मोबाइल सेवाओं का उपयोग बिना किसी समस्या के करते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि चीन के पास गूगल के अलावा कई खुद के विकल्प मौजूद हैं. अगर भारत में भी गूगल अपनी सेवाएं पूरी तरह से बंद कर देता है, तो इसके विकल्प जल्द ही बाजार में उपलब्ध हो जाएंगे.

क्या अमेरिका Gmail बैन कर सकता है?

इंडिया टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप या कोई अन्य नेता भारत में Gmail बैन नहीं कर सकते. Gmail गूगल का प्रोडक्ट है और गूगल एक निजी कंपनी है. भारत में Gmail बैन करने का अधिकार केवल भारत सरकार के पास है. 

गूगल क्यों नहीं बंद करेगा भारत में अपनी सर्विस?

भारत गूगल के लिए एक बड़ा बाजार है. जानकारों का मानना है कि गूगल भारत में अपनी सर्विस बंद कर अपने पैर पर कुल्हाड़ी नहीं मारेगा. साथ ही, भारत सरकार के पास डेटा सेंटर्स और डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर हैं, जो UPI जैसे सिस्टम को बिना किसी विदेशी कंपनी के सहारे चला सकते हैं.

    follow on google news