पंजाब के पठानकोट, अमृतसर समेत 7 शहरों पर पाकिस्तान ने दागी थी मिसाइलें, फिर भारत ने जो किया उससे थर्राया पाक
Pakistan Missile Attack on Punjab: पाकिस्तान ने पंजाब के पठानकोट, अमृतसर, लुधियाना सहित 7 शहरों समेत कुल 15 सैन्य ठिकानों को ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाया, लेकिन भारतीय वायुसेना के S-400 ‘सुदर्शन चक्र’ एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी हमलों को हवा में ही नाकाम कर दिया.
ADVERTISEMENT

Pakistan Missile Attack on Punjab: पहलगाम हमले के जवाबी कार्रवाई करने के बाद पाकिस्तान में भूचाल आ गया है. ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था. जिसके बाद ही दोनों देशों में तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान ने 07-08 मई की रात भारत के सैन्य ठिकानों को ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाने की कोशिश की. इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें की पाकिस्तान सेना के एयर डिफेंस को तबाह कर दिया है. पाकिस्तान ने इस हमले में पंजाब के 7 शहरों को निशाना बनाया था. इसकी जानकारी प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने दी है.
पंजाब के ये 7 शहर टारगेट पर थे
पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले में कुल 15 शहर थे जिनमें सबसे ज्यादा पंजाब के ही 7 शहर थे. ये शहर पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा है. पाकिस्तान के इस हमले को भारत के S-400 सुदर्शन चक्र एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम ने नष्ट कर दिया है. S-400 सुदर्शन चक्र ने आसमान में ही पाकिस्तानी मिसाइलों को धुआं-धुआं कर दिया है.
ये भी पढ़ें: रावलपिंडी स्टेडियम पर ड्रोन से हमला, आज होना था PSL का मैच, तबाही का वीडियो आया सामने
यह भी पढ़ें...
इन 15 शहरों पर था खतरा
07-08 मई की रात को पाकिस्तान ने अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज जैसे उत्तरी और पश्चिमी भारत के सैन्य ठिकानों को ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाने की कोशिश की. इन हमलों को भारतीय वायुसेना की एकीकृत काउंटर UAS ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया. हमलों के मलबे को कई स्थानों से बरामद किया जा रहा है, जो पाकिस्तानी हमलों के सबूत हैं.
S-400 ने आसमान में ही किया धुआं-धुआं
भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने के लिए हैमर, स्कैल्प और अन्य अत्याधुनिक प्रिसिजन हथियारों का इस्तेमाल किया था. इस अभियान में भारत की वायु सुरक्षा के कवच के रूप में S-400 ‘सुदर्शन चक्र’ प्रणाली ने अहम भूमिका निभाई थी. यह एयर डिफेंस सिस्टम दुश्मन की किसी भी संभावित जवाबी कार्रवाई को नाकाम करने के लिए पूरी तरह तैयार था, जिससे भारतीय लड़ाकू विमानों को सुरक्षित रहकर मिशन को अंजाम देने में मदद मिली.इसकी मारक क्षमता 40 से लेकर 400 किलोमीटर तक है, जो इसे बेहद खतरनाक और कारगर बनाती है.(पूरी खबर यहां पढ़ें)
यह खबर भी पढे़ं: Operation Sindoor 2 Live: पाकिस्तान ने खुद को किया एयर लॉक, भारत की धुंआधार कार्रवाई के बाद लिया एक्शन