ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान फैला रहा अमृतसर मिलिट्री बेस पर हमले का Fake News, PIB ने बताया सच

सौरव कुमार

PIB Fact Check: पहलगाम हमले से बौखलाया पाकिस्तान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया अमृतसर मिलिट्री बेस पर हमले का वीडियो. PIB ने वीडियो की खोल दी पूरी पोल और बताई पूरी सच्चाई.

ADVERTISEMENT

PIB Fact Check, Operation Sindoor fake news, Amritsar military base attack, Pakistan fake claim, Pahalgam retaliation, India Pakistan tensions, wildfire 2024 video, official Government of India
PIB फैक्ट चेक
social share
google news

PIB Fact Check: 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले(Pahalgam Terror Attack) का भारत ने जो जवाब दिया है वो पाकिस्तान शायद ही कभी भूल पाएगा. भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए 6 मई की देर रात पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है. सिर्फ 25 मिनट में बिना सीमा पार किए भारत ने पूरा तहलका मचा दिया है. भारतीय सेना की तीनों टुकड़ी ने मिलकर इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे "ऑपरेशन सिंदूर"(Operation sindoor) नाम दिया. हमले के बाद पाकिस्तान की तरफ से कई तरह के फर्जी दावे किए जा रहे हैं.

अमृतसर मिलिट्री बेस पर हमले का दावा

पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादियों पर किए गए इस कार्रवाई से पूरे पाकिस्तान में हाहाकर मचा हुआ है. हमले के बाद से ही पाकिस्तान की ओर से सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किए जा रहे है. एक पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल से एक खबर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने अमृतसर मिलिट्री बेस पर हमला कर कई जान ले ली और कई लोगों को घायल कर दिया है. इस पोस्ट में 21 सेकेंड का वीडियो भी अटैच किया गया है.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश, श्रीनगर एयर बेस को लेकर फैला रहा था Fake News, अब PIB ने बता दिया सच

यह भी पढ़ें...

PIB ने किया दावे को खारिज

सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के आने के बाद ये चर्चा में बन गई है. इसके बाद ही PIB( Press Information Bureau) ने मामले में सुध लिया और दावे को सिरे से नकार दिया है. PIB ने कहा है कि ये गलत वीडियो शेयर पर अफवाह फैला रहे हैं.

PIB ने ट्विट कर बताई ये बात

PIB ने कहा, " पाकिस्तान स्थित सोशल मीडिया हैंडल अमृतसर स्थित सैन्य अड्डे पर हुए हवाई हमले का पुराना वीडियो फैला रहे हैं. #PIBFactCheck के मुताबिक, जो क्लिप शेयर की जा रही है, वह असली हमले की नहीं, बल्कि 2024 में लगी जंगल की आग की पुरानी फुटेज है. कृपया बिना पुष्ट जानकारी वाले कंटेंट को शेयर न करें और सही तथ्य जानने के लिए केवल भारत सरकार के आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें".

यहां देखें PIB का ट्विट

यह खबर भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर फैल रही था मॉक ड्रिल के लिए 10 सलाह, PIB ने बता दिया दावे की पूरी सच्चाई

    follow on google news
    follow on whatsapp