आज शाम 5 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन, GST सुधारों पर दे सकते हैं जानकारी
PM Modi Speech Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे। पीएम का खबर ऐसे समय में हो रहा है जब देश में कल से GST 2.0 लागू होने जा रहा है.
ADVERTISEMENT

PM Modi Speech Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि इस संबोधन में पीएम जीएसटी सुधारों के बारे में जानकारी साझा कर सकते हैं. इसके साथ ही कल से नवरात्रि भी शुरू हो रही है, ऐसे में इसे लेकर भी पीएम नरेंद्र मोदी कुछ कह सकते हैं. हालांकि, उनके संबोधन काे लेकर अभी तक काेई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. ऐसे में अटकलों का बाजार गर्म है.
कल से लागू हाेगा GST 2.0
गौरतलब है कि सरकार ने हाल ही में जीएसटी 2.0 के तहत कई उत्पादों पर टैक्स की दरों में बदलाव किया है. इसके तहत अब सिर्फ दो ही जीएसटी स्लैब 5% और 18% रखे गए हैं और12% और 28% के स्लैब को खत्म कर दिया गया है.12% स्लैब में आने वाले ज्यादातर प्रोडक्ट्स को 5% की कैटेगरी में रखे गए हैं. वहीं 28% वाले प्रोडक्ट्स को 18% वाले स्लैब में डाला गया है. इसके साथ ही कुछ चीजों पर जीएसटी दर को शून्य यानी जीरो भी कर दिया गया है. इससे 0 जीसटी वाली ये सभी चीजें सस्ती हो जाएंगी.
ये पढ़ें: 22 सितंबर से ये चीजों हो जाएंगी बेहद सस्ती...लगेगा ‘0' GST, देखें पूरी लिस्ट
यह भी पढ़ें...
अमेरिका के साथ चल रहे है तनावपूर्ण संबंध
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ये संबोधन ऐसे समय में हो रहा है जब बीते कुछ समय से अमेरिका के साथ भारत के रिश्ते तनावपूर्ण चल रहे हैं. इसका पीछे का एक बड़ा कारण रूस से तेल खरीद पर अमेरिका द्वारा भारत पर 50% का टैरिफ लगाना भी है.
इसके अलावा, ट्रंप प्रशासन ने नए H-1बी वीजा आवेदनों पर सालाना शुल्क बढ़ाकर 1,00,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 88 लाख रुपये) कर दिया है. हालांकि ट्रंप प्रशासन ने कहा कि ये शुल्क केवल नए आवेदनों पर लागू होगा. मौजूदा वीजा धारकों को इसका भुगतान नहीं करना पड़ेगा और वहीं जो वीजा धारक इस समय अमेरिका से बाहर हैं, उन्हें अमेरिका में लौटने के लिए भी ये शुल्क नहीं देना होगा.
ये भी पढ़ें: क्या होता है H-1B वीजा? जिसके लिए अब खर्च करने पड़ेंगे 88 लाख रुपए, भारतीयों प्रोफेशनल्स पर असर