Youtube Monetization Update: 15 जुलाई से बदलने वाली है YouTube की मोनेटाइजेशन पॉलिसी, इन कंटेंट क्रिएटर्स की कमाई पर पड़ेगा सीधा असर, जानें पूरी डिटेल

न्यूज तक

Youtube Monetization Update 2025: YouTube अब अपनी मोनेटाइजेशन पॉलिसी में बदलाव करने जा रहा है. इसके तहत अब स्पैम और AI जनरेटेड कंटेंट से सख्ती से निपटा जाएगा. ये अपडेट 15 जुलाई से लागू हो सकते हैं. इससे यूजर्स का चैनल डिमोनेटाइज तक हो सकते हैं. क्या है नया बदलाव जानिए इस खबर में.

ADVERTISEMENT

YouTube monetization update
YouTube अपनी मोनेटाइजेशन पॉलिसी को अपडेट करने जा रहा है. (फोटो- Unsplash)
social share
google news

Youtube Monetization Update 2025: ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube अपनी मोनेटाइजेशन पॉलिसी को लेकर एक बड़ा अपडेट लेकर आ रहा है. बताया जा रहा है कि ये पॉलिसी 15 जुलाई 2025 से लागू की जा सकती है. वहीं मौजूदा समय में YouTube ओपन करने के बाद यूजर्स को जो एक जैसा कंटेंट दिखता था, YouTube इससे भी निपटने के लिए सख्त कदम उठाने जा रहा है.

जानकारी के अनुसार YouTube अपने पार्टनर प्रोग्राम के नियमों को और सख्त करने वाला है. इन नए रूल्स (Youtube Monetization New Rule) के तहत जो यूजर्स एक दिन में कई सारे वीडियो पोस्ट करते हैं, एक ही वीडियो बार-बार अपलोड करते हैं और फिर ऐड के जरिए उन्हें जो पैसा मिलता है, उसे कम किया जा सकता है. हालांकि, YouTube की जो चैनल्स को मोनेटाइजेशन करने की शर्तें थीं, उनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. 

क्या है नया Youtube Update?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, YouTube ये नए अपडेट्स ओरिजिनल कंटेंट को बढ़ावा देने के मकसद से ला रहा है. उसकी ये नई पॉलिसी स्पैम और AI कंटेंट को भी कम करने के लिए अहम मानी जा रही है. ऐसे जो क्रिएटर्स इसका उल्लंघन करते हैं, उनका चैनल डिमोनेटाइज हो सकता है, भले ही उसे कितने भी अच्छे व्यूज आ रहे हों.  s

यह भी पढ़ें...

AI कंटेंट्स की बढ़ रही संख्या

आपको बता दें कि जब से AI टेक्नोलॉजी की एंट्री हुई है, तब से YouTube पर हर दिन अच्छी-खासी संख्या में यूजर्स AI जनरेटेड कंटेंट पोस्ट कर रहे हैं. इसमें वे किसी भी फोटो या वीडियो पर आसानी से AI वॉयसओवर लगाकर करोड़ों व्यूज ला रहे हैं और अच्छा पैसा जनरेट कर रहे हैं. उनके चैनल पर लाखों सब्सक्राइबर्स हैं.

ये वीडियो या फोटोज देखने पर एकदम असली लगते हैं. इसी तरह के कंटेंट्स से निपटने के लिए YouTube अब अपनी पॉलिसी को अपडेट (Youtube Monetization Rules Update) कर रहा है. कंपनी के अनुसार, इसका असर AI की मदद से बल्क कंटेंट क्रिएट करने वालों पर पड़ने वाला है.

क्या हैं Monetization के नियम

किसी भी YouTube चैनल को मोनेटाइज करने के लिए यूजर्स को अपने चैनल पर 1000 से ज्यादा सब्सक्राइबर्स करने होंगे. इसके अलावा 12 महीनों में चैनल पर 4000 पब्लिक वॉच आवर होने चाहिए या फिर 90 दिनों के अंदर 1 करोड़ शॉर्ट्स व्यू आने चाहिए. हालांकि, अब शर्त के तहत आपका कंटेंट ओरिजिनल होने के साथ ही ऑथेंटिक भी होना चाहिए.

ये भी पढ़ें: जयपुर: सुहागरात से ठीक पहले दुल्हन का राज खुला, गांव वालोंं की वजह से दूल्हे के साथ बुरा होते-होते बचा 

    follow on google news
    follow on whatsapp