कांकेर में बोले पीएम मोदी- मैं पिछड़े वर्ग का इसलिए कांग्रेस देती है गाली
मोदी ने भाषण देते हुए ओबीसी कार्ड भी खेला. उन्होंने कहा कि जब में 2013-14 में चुनाव के मैदान में आया तब मुझे ये गाली इसलिए देते थे, क्योंकि मैं क्योंकि मैं पिछड़े वर्ग का हूँ.
ADVERTISEMENT

विधानसभा चुनाव 2023ः 2 नवंबर को छत्तीसगढ़ में कांकेर के गोविंदपुर खेल मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. मोदी ने राज्य में भ्रष्टाचार और विकास को लेकर कांग्रेस सरकार को घेरा. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को टारगेट करते हुए अपने ओबीसी होने का भी कार्ड खेला. बीजेपी की चुनावी विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ में पिछले पांच साल में भूपेश सरकार की नाकामियों और भ्रष्टाचार को गिनाया वहीं उन्होंने केंद्र में अपनी सरकार के 9 सालों की उपलब्धियों और विकास कार्यों को दोहराया.
मोदी के चुनावी भाषण को मुख्य अंशों में समझिए…
राज्यों को लूट रही कांग्रेस
मोदी ने कांग्रेस पर हमला साधते हुए कहा कि कांग्रेस कभी नेक नीयत से काम नहीं कर सकती. 10 साल पहले केंद्र सरकार में लाखों करोड़ के घोटाले करके कांग्रेस ने काली कमाई से अपनी तिजोरी भर ली थी. अब 10 साल से कांग्रेस, केंद्र सरकार में नहीं है. ऐसे में कांग्रेस की तिजोरी खाली हो रही है. इसलिए जहां-जहां राज्य में कांग्रेस की सरकार है, वहां के लोगों को कांग्रेस लूट रही है. बीते 5 वर्षों में छत्तीसगढ़ के तेंदुपत्ता संग्राहकों को भी कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार ने जमकर लूटा है. इसलिए तेंदुपत्ता संग्राहक भी कह रहे हैं- अउ नइ सहिबो, बदल के रहिबो! वहीं बिजली आपूर्ति की कमी के लिए भी भूपेश बघेल सरकार को कटघरे में खड़ा किया. आप लोगों को बिजली नहीं मिल पाती इसकी वजह जानते हैं क्या है? कांग्रेस के लोग आपके कोयले में भी कमीशन खा रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
मैं पिछड़े वर्ग से इसलिए गालियां मिलीं
मोदी ने भाषण देते हुए ओबीसी कार्ड भी खेला. उन्होंने कहा कि जब में 2013-14 में चुनाव के मैदान में आया तब मुझे ये गाली इसलिए देते थे, क्योंकि मैं क्योंकि मैं पिछड़े वर्ग का हूँ. पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा भाजपा सरकार ने दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने महिला आरक्षण का भी जिक्र कर कहा कि लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए आरक्षण भी मोदी ने ही पक्का किया है. उन्होंने आदिवासियों को साधने के लिए आदिवासी कार्ड भी खेला. उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार भाजपा ने एक आदिवासी परिवार की बेटी को राष्ट्रपति बनाने का फैसला किया, लेकिन कांग्रेस ने उनका भी विरोध किया. उनके खिलाफ अपप्रचार किया, भला बुरा कहा, कांग्रेस का ये विरोध भाजपा के खिलाफ नहीं था, बल्कि आदिवासी बेटी के विरोध में था.
भूपेश सरकार पर जमकर बरसे
प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी हमला बोलते हुए कहा “यहां के मुख्यमंत्री के बारे में कहा जाता है कि ’30 टका कका-आपका काम पक्का’. भूपेश बघेल के शासनकाल के बारे में उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में आपको नौकरियों की बंदरबांट, हत्या, अपराध, हिंसा, यही सब कुछ मिला है. इसलिए छत्तीसगढ़ कह रहा है- “अउ नइ सहिबो, बदल के रहिबो”. कांग्रेस के लोगों ने गाजे-बाजे के साथ मक्का प्लांट की नींव रखी थी. आज बस्तर के लोग पूछ रहें हैं “बताओ कका, कहाँ गया हमारा मक्का”.