ABP C-Voter Exit Poll: एबीपी सी-वोटर के एग्जिट पोल में कांग्रेस और बीजेपी को इतनी सीटें

देवराज गौर

ADVERTISEMENT

ABP C-Voter Exit Poll 2023
ABP C-Voter Exit Poll 2023
social share
google news

ABP C-Voter Exit Poll 2023 for Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election 2023) के लिए 7 नवंबर को मतदान के बाद प्रदेश की जनता बेसब्री से एग्जिट पोल (Chhattisgarh Assembly Election Exit poll 2023) का इंतजार कर रही है. लोग जानना चाहते हैं कि आखिर कौनसी पार्टी सरकार बनाने जा रही है और किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने वाली है? अब एग्जिट पोल (Exit Poll) जारी होने के साथ ही लोगों का यह इंतजार भी खत्म हो गया है. ABP सी-वोटर एग्जिट पोल ने रिजल्ट जारी कर दिए हैं जिसमें चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं.

एग्जिट पोल में कौन बना रहा सरकार

ABP C-Voter Exit Poll 2023
ABP C-Voter Exit Poll 2023

एबीपी-सी वोटर 2023 के एग्जिट पोल के मुताबिक छत्तीसगढ़ में सत्ताधारी कांग्रेस को 41-53 सीटें, तो बीजेपी को 36-48 सीटें मिलते हुए दिख रही हैं. वहीं अन्य के खाते में भी 0-4 सीटें मिल सकती हैं.

2018 में किसको कितनी सीटें मिलीं?

2018 के चुनाव में अधिकतर एजेंसीज के एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनते हुए दिखाया गया था. जब चुनावी नतीजे आए तो यह बात सही भी निकली. 2018 में कांग्रेस को सबसे ज्यादा 68 सीटें मिलीं. बीजेपी को 15, JCC+BSP को 7 और अन्य के खाते में शून्य सीट गई थी.

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT