राम और राष्ट्र पर समझौता नहीं… कांग्रेस ने प्रमोद कृष्णम को पार्टी से निकाला तो आया ये रिएक्शन
Acharya Pramod Krishnam: कांग्रेस ने नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम को अनुशासनहीनता, पार्टी विरोधी बयानों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
ADVERTISEMENT
Acharya Pramod Krishnam was expelled from the Congress: कांग्रेस ने कल्कि धाम के पीठाधीश्वर और नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम को अनुशासनहीनता, पार्टी विरोधी बयानों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से बार-बार उनकी अनुशासनहीनता और पार्टी के खिलाफ बयानबाजी की शिकायतें आलाकमान को भेजी जा रही थीं. इसके बाद पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान जारी कर बताया कि प्रमोद कृष्णम को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. अब इस निष्कासन पर प्रमोद कृष्णम की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.
प्रमोद कृष्णम ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट में राहुल गांधी को टैग करते हुए लिखा है, ‘राम और राष्ट्र पर समझौता नहीं किया जा सकता.’
राम और “राष्ट्र”
पर “समझौता” नहीं किया जा सकता. @RahulGandhi— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) February 11, 2024
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी. उन्होंने पीएम मोदी को 19 फरवरी को होने वाले श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था. उन्होंने तब एक्स पर इस बात की जानकारी भी दी थी.
19 फ़रवरी को आयोजित “श्री कल्कि धाम”
के शिलान्यास समारोह में भारत के यशस्वी प्रधानमन्त्री,आदरणीय श्री @narendramodi जी को आमंत्रित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, मेरे इस पवित्र “भाव”
को स्वीकार करने के लिये माननीय प्रधान मन्त्री जी का हार्दिक आभार एवं साधुवाद.@PMOIndia pic.twitter.com/5J495Rmoc4— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) February 1, 2024
ADVERTISEMENT
पीएम मोदी ने भी इस न्यौते को स्वीकार करते हुए ट्विटर पर लिखा था, ‘आस्था और भक्ति से जुड़े इस पावन अवसर का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. निमंत्रण के लिए आपका हृदय से आभार.’
ADVERTISEMENT
आस्था और भक्ति से जुड़े इस पावन अवसर का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। निमंत्रण के लिए आपका हृदय से आभार @AcharyaPramodk जी। https://t.co/XRkUAd1R9F
— Narendra Modi (@narendramodi) February 1, 2024
अयोध्या में 22 जनवरी को हुई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद से ही प्रमोद कृष्णम कांग्रेस पर कुछ ज्यादा हमलावर नजर आ रहे थे. उन्होंने कार्यक्रम में न जाने को लेकर कांग्रेस की टॉप लीडरशिप पर लगातार निशाना साधा था.
ADVERTISEMENT