ED के समन पर पेश होने को तैयार हुए केजरीवाल लेकिन अपने तरीके से! दावा- हर सवाल का देंगे जवाब

अभिषेक

ADVERTISEMENT

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal on ED summons
social share
google news

Arvind Kejriwal on ED Summon: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के कथित शराब नीति मामले में इंफोर्समेंट डायरेक्ट्रेट (ED) के समन का जवाब दिया हैं. केजरीवाल ने ED के ताजा समन का जवाब देते हुए कहा हैं कि, वह 12 मार्च के बाद वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जांच एजेंसी के सामने पेश होने को तैयार हैं. बता दें कि, ED ने 27 फरवरी को अरविंद केजरीवाल को शराब नीति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के लिए आठवां समन जारी किया था, जिसमे उन्हें चार मार्च को जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने की बात कही गई थी. जिसका जवाब अब केजरीवाल ने दे दिया हैं. इससे पहले दिल्ली सीएम ने ED के इन सभी समन को अवैध बताया था, साथ ही उन्होंने एजेंसी से कहा था कि, समन जारी करने से पहले ED को इस मामले में अदालत के फैसले का इंतजार करना चाहिए.

लोकसभा में प्रचार से रोकना है उद्देश्य: सौरभ भारद्वाज 

इस पूरे मामले पर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, 'केजरीवाल जी वीडियो-कॉन्फ्रेंस(VC) के जरिए पूछताछ को तैयार हैं और वे ED के हर सवाल का जवाब देंगे फिर जांच एजेंसी VC के जरिए पूछताछ क्यों नहीं कर रही है. उन्होंने ED पर आरोप लगाते हुए कहा कि, ED इस मामले की जांच नहीं करना चाहती है, उनका इरादा बस लोकसभा चुनाव प्रचार से पहले अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने का है. उन्होंने आगे कहा ED और BJP एक्सपोज हो गयी है.'

जांच एजेंसी को सहयोग करने के बजाय एबीसीडी कर रहे हैं केजरीवाल: बीजेपी 

ED के समन पर अरविंद केजरीवाल के जवाब पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि, 'यह बिल्कुल बेतुका है कि, जिस व्यक्ति पर शराब घोटाले का मास्टरमाइंड होने का गंभीर आरोप है, वह अब यह तय करेगा कि वह कब पेश होगा. वो आगे कहते है कि, जब अरविंद केजरीवाल अन्ना हजारे के संरक्षण में थे तो कहते थे कि, 'पहले इस्तीफा फिर जांच', आज इस्तीफा तो भूल जाइए, जांच में कोई सहयोग नहीं क्योंकि अब वह लालू प्रसाद यादव के संरक्षण में हैं. जब से समन जारी हुआ है तब से वह बहाने बना रहे हैं. शहजाद पूनावाला कहते है कि, केजरीवाल एबीसीडी कर रहे हैं. ए का मतलब समन से बचें, बी का मतलब समन से भाग जाओ और सी का मतलब कवर अप फॉर समन और डी का मतलब समन से डायवर्ट करें है.'

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT