C-Voter सर्वेः जानें कितना बदला जनता का मूड, तीन महीनों में बदल गई सरकार
ओपिनियन पोलः राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर एबीपी ने सी-वोटर के साथ मिलकर ओपिनियन पोल सर्वे कराया…
ADVERTISEMENT
ओपिनियन पोलः राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर एबीपी ने सी-वोटर के साथ मिलकर ओपिनियन पोल सर्वे कराया है. सर्वे में राजस्थान में बीजेपी को तो एमपी और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बढ़त दिखाई गई है. वहीं अगर एबीपी के पिछले सी-वोटर सर्वे को भी देखें तो महज तीन महीनों में कई राज्यों में सरकारें तक बदलती हुई दिख रही हैं. समझिए कैसे.
राजस्थान
राजस्थान में सी-वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक, 200 विधानसभा सीटों में से बीजपी को 47 फीसदी वोट शेयर के साथ 127-137 सीटें और कांग्रेस को 42 फीसदी वोट शेयर के साथ 59-69 सीटें मिलते हुए दिखाया गया है. अन्य को 2-6 सीटों के साथ 11 फीसद वोट शेयर जाता दिख रहा है.
वहीं अगर पिछल सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 109-119 सीटें और कांग्रेस को 78-88 सीटें मिलते हुए दिखाई गई थी. ताजा सर्वे में बीजेपी को राजस्थान में बंपर जीत मिलती हुई दिख रही है.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
मध्य प्रदेश
230 सीटों वाली मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस को बढ़त मिलते हुए दिखाया गया है. सी-वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक कांग्रेस को 113-125 सीटें तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी को 104-116 सीटें मिलते हुए दिखाई गई हैं. वोट शेयर की बात करें तो दोनों ही पार्टियों को 45 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है. वहीं बसपा को 2 फीसद वोट शेयर के साथ 0-2 तो अन्य को 8 फीसद वोट शेयर के साथ 0-3 सीटें जाते हुए दिख रही हैं.
वहीं अगर जून हुए सी-वोटर के सर्वे को देखें तो एमपी में किसी को भी बहुमत नहीं मिल रहा था. बीजेपी को जहां 106-118 सीटें तो वहीं कांग्रेस को 108-120 सीटें मिलती हुई दिखाई गई थीं.
ADVERTISEMENT
छत्तीसगढ़
ओपिनियन पोल के मुताबिक राज्य में भूपेश बघेल की सरकार एंटा-इंकंबेंसी को मात देते दिख रही है. राज्य की कुल 90 सीटों में से कांग्रेस को सबसे ज्यादा 45-51 सीटें तो वहीं बीजेपी 39-45 सीटें पाते दिख रही है. अन्य को भी 0-2 सीटें मिल सकती हैं. वहीं वोट शेयर के हिसाब से देखें तो कांग्रेस 45 फीसदी, बीजेपी 44 फीसदी और अन्य को 11 फीसद वोट मिल सकता है.
ADVERTISEMENT
वहीं एबीपी ओपिनियन पोल के मुताबिक मार्च महीने में बीजेपी को 34-39 सीटें तो कांग्रेस को 47-52 सीटें मिलते हुए दिखाई गई थी.
तेलंगाना
कुल 119 सीटों वाले राज्य में 48-60 सीटें कांग्रेस को, तो वहीं 43-55 सीटें सत्ताधारी दल बीआरएस (भारत राष्ट्र समिति) को, बीजेपी और अन्य दोनों को बराबर 5-11 सीटें मिलते हुए दिखाया गया है. वहीं अगर वोट शेयर की बात करें तो कांग्रेस सबसे ज्यादा 39 फीसद, तो बीआरएस 38 फीसद, तो वही बीजेपी 16 और अन्य को 7 फीसद वोट शेयर मिल रहा है. इस हिसाब से तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बन सकती है.
मिजोरम
सत्ताधारी दल मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) फिर से सरकार बनाने जा रही है. जोरमथंगा की पार्टी (MNF) को कुल 40 सीटों में से 13-17 सीटें मिल सकती हैं तो वहीं कांग्रेस भी पीछ नहीं है. कांग्रेस को 10-14 सीटें मिलते हुए दिखाया गया है. वहीं राज्य की एक और प्रमुख विपक्षी पार्टी जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) को 9 से 13 सीटें मिल सकती हैं.
गौरतलब है कि यह सिर्फ ओपिनियन पोल के अनुमान हैं. फाइनल नतीजे इससे अलग भी हो सकते हैं. अभी जनता का मूड कितना बदलेगा यह तो समय ही बताएगा.
ADVERTISEMENT