कांग्रेस ये RSS के कैसे सर्वे के आने का कर रही दावा? जानिए इसमें सीटों का क्या गणित बताया जा रहा

रूपक प्रियदर्शी

बीजेपी के 400 पार वाले नारों के बीच कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी के लिए 180 सीटों का नारा लगाना शुरू किया है. 180 सीटें मतलब बीजेपी चुनाव हार रही है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव शुरू होने से पहले पीएम मोदी और पूरी भारतीय जनता पार्टी ने नारे लगाने शुरू किए अबकि बार एनडीए की सीटें 400 पार और बीजेपी की सीटें 370 के पार. पूरब से लेकर पश्चिम, उत्तर से दक्षिण तक बीजेपी ये ही नारा लगा रही है. टीवी चैनलों के ओपिनियन पोल्स का अनुमान है कि बीजेपी चुनाव जीत सकती है लेकिन 400 पार या 370 पार के नंबर ज्यादातर ओपिनियन पोल में नहीं आ रहे हैं. 

बीजेपी को मिलेंगी 180 सीटें- राहुल गांधी

बीजेपी के 400 पार वाले नारों के बीच कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी के लिए 180 सीटों का नारा लगाना शुरू किया है. 180 सीटें मतलब बीजेपी चुनाव हार रही है. सबसे पहले राहुल गांधी ने 180 का नंबर दिया था लेकिन कोई रेफरेंस नहीं दिया. कहा कि मैच फिक्सिंग करके भी बीजेपी की 180 से ज्यादा सीटें नहीं आ रही हैं. राहुल ने बीजेपी का हाल देखकर अपना अनुमान बताया था. राहुल चुनावों से पहले अपना ओपिनियन पोल बताते रहे हैं जो कभी सही, कभी गलत साबित हुए. 

राहुल के नारे को कांग्रेस ने किया बुलंद

राहुल के 180 वाले नारे के बाद कांग्रेस के नेता भी उनके इस नारे को बलंद कर रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के मंत्री प्रियांक खरगे ने अलग-अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये खुलासा किया कि 180 वाला आंकड़ा आया कहां से और 180 का आधार क्या है.

यह भी पढ़ें...

कांग्रेस की ओर से आरएसएस के किसी सर्वे को आधार बताया जा रहा है . आरएसएस कोई सर्वे करता नहीं. अगर करता भी हो तो ऐसा कोई सर्वे ऑफिशियल नहीं करता. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भी आरएसएस के सर्वे की चर्चा हो रही है लेकिन आधिकारिक तौर पर ऐसा कहीं नहीं है. कांग्रेस नेताओं का दावा है कि आरएसएस ने सर्वे किया है जिसका फीडबैक है कि बीजेपी 180 पर अटकी हुई है और लगातार ग्राफ गिरता जा रहा है. 

योगेंद्र यादव किसी जमाने में यही काम करते थे कि चुनावों में कौन जीत रहा है और कौन हार रहा है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में योगेंद्र यादव को राहुल गांधी के साथ देखा गया.

कुछ दिन पहले उन्होंने भी आरएसएस के सर्वे का एक ग्राफिक्स सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, कहा कि कई दोस्तों ने मुझे इस तथाकथित RSS वाले और दूसरे सर्वे पर अपनी राय देने को कहा है. मैं नहीं जानता यह किसने करवाया है. उस तथाकथित सर्वे में बीजेपी के हिस्से में सिर्फ 214 सीटें दी गई थी. सर्वे में सिर्फ चार राज्यों में ही बीजेपी की सीटें डबल डिजिट में दिखाई थी और वो हैं गुजरात, एमपी, राजस्थान और यूपी.

पीएम ने कांग्रेस के खेल को पलटा

पीएम मोदी कांग्रेस द्वारा की जा रही है इन बयानबाजियों को अपने लिए अवसर बना रहे हैं.प्रधानमंत्री सवाल उठा रहे हैं कि विपक्ष में कोई अपनी जीत का दावा क्यों नहीं करता. वो तो चुनाव ही इसलिए लड़ रहा है ताकि बीजेपी की सीटें 370 और एनडीए की सीटें 400 से कम की जा सकें. 

प्रशांत ने की बीजेपी के जीत की भविष्यवाणी!

कौन जीत रहा है, कौन पिछड़ रहा है इस पर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की भी नजर रहती है. पीटीआई को दिए इंटरव्यू प्रशांत किशोर ने कहा कि बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें जीत सकती है. हालांकि, उन्होंने जोर दिया कि बीजेपी के भाजपा के 370 सीटें जीतने का कोई चांस नहीं है. 

    follow on google news
    follow on whatsapp