केजरीवाल का बड़ा ऐलान- कल दोपहर 12 बजे अपने सभी नेताओं के साथ जाऊंगा बीजेपी हेडक्वॉर्टर

अभिषेक

ADVERTISEMENT

newstak
social share
google news

Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में गजब की सियासत देखने को मिल रही है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने आज अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. विभव की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज वीडियो जार करते हुए बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कहा, 'कल मैं 12 बजे अपने सभी नेताओं के साथ बीजेपी के मुख्यालय आ रहा हूं. आपको जिसको गिरफ्तार करना हो कर लीजिए.' आपको बता दें कि, केजरीवाल दिल्ली की कथित शर्ब नीति घोटाले के आरोपी है. जांच एजेंसी ED ने उन्हें 21 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था तब से वो जेल में थे. देश में चल रहे लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 21 दिन की अंतरिम जमानत दी हुई है. आइए आपको बताते है और क्या-क्या कहा केजरीवाल ने. 

'एकसाथ सभी को जेल में डाल दो'

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को निशाना बनाते हुए कहा, 'आप देख रहे हैं कि किस तरह ये लोग आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ गए हैं. एक के बाद एक ये हमारे नेताओं को जेल में डालते जा रहे हैं. इन्होंने मुझे जेल में डाल दिया, मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया, सत्येंद्र जैन को जेल में डाल दिया, संजय सिंह को जेल में डाल दिया, आज मेरे पीए को जेल में डाल दिया, अब ये कह रहे हैं कि राघव चड्ढा को भी जेल में डालेंगे जो अभी-अभी लंदन से लौटे हैं, थोड़े दिनों में कह रहे हैं कि सौरभ भारद्वाज को भी जेल में डालेंगे, आतिशी को भी जेल में डालेंगे.'

उन्होंने कहा, 'मैं सोच रहा था कि ये हम सब लोगों को जेल में क्यों डालना चाहते हैं. हमारा कसूर क्या है. हमारा कसूर ये है कि हमने दिल्ली के अंदर गरीब बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतजाम किया और सरकारी स्कूल शानदार बनाए, ये नहीं बना सकते. इसलिए ये दिल्ली के सरकारी स्कूल रोकना चाहते हैं. हमारा कसूर ये है कि हमने दिल्ली के अंदर मोहल्ला क्लीनिक बनाए, सरकारी अस्पताल बनाए, लोगों के लिए फ्री दवाई का इंतजाम किया, अच्छे इलाज का इंतजाम किया, ये नहीं कर पा रहे. इसलिए ये दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक, अस्पतालों और इलाज को रोकना चाहते हैं.'

केजरीवाल ने आगे कहा, 'हमारा कसूर ये है कि पहले दिल्ली में 10-10 घंटे के पावरकट लगते थे, हमने 24 घंटे बिजली दे दी, ये उस बिजली को रोकना चाहते हैं. हमारा कसूर ये है कि हमने दिल्ली वालों की बिजली फ्री कर दी, ये फ्री बिजली बंद करना चाहते हैं. मैं प्रधानमंत्री जी को बोलना चाहता हूं, प्रधानमंत्री जी आप यह जेल-जेल का खेल खेल रहे हैं. कभी मनीष सिसोदिया को जेल में डालते हैं, कभी अरविंद केजरीवाल को, कभी संजय सिंह को. कल मैं 12 बजे अपने सभी बड़े नेताओं के साथ एमएलए, एमपी सब के साथ 12 बजे बीजेपी हेडक्वार्टर आ रहा हूं. जिस-जिस को आप जेल में डालना चाहते हो, आप जेल में डाल दो, एक साथ जेल में डाल दो.' 

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT