लोकसभा चुनाव के लिए आए लेटेस्ट ओपिनियन पोल में NDA-INDIA को इतनी सीटों का अनुमान

अभिषेक

ADVERTISEMENT

newstak
social share
google news

Opinion Poll: देश में लोकसभा चुनाव को लेकर माहौल बना हुआ है. पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रही है. बीते दिन कांग्रेस ने अपने 82(39+43) उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है, वहीं बीजेपी ने 267(195+72) उम्मीदवारों की लिस्ट का ऐलान कर चुकी है. वैसे चुनावों की आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है. इस बीच लोकसभा चुनाव में पार्टियों के प्रदर्शन को लेकर रोज नए ओपिनियन पोल आ रहे है. न्यूज 18 नेटवर्क ने लोकसभा चुनाव से पहले जनता का मूड जानने के ल‍िए ओप‍िन‍ियन पोल सर्वे कराया है. आइए आपको बताते हैं आगामी लोकसभा चुनाव में आखिर किसके पक्ष में हो सकता है जनता मूड. 

न्यूज 18 नेटवर्क के ओप‍िन‍ियन पोल में एक लाख 18 हजार से ज्‍यादा लोगों की राय को शाम‍िल क‍िया गया है. इस सर्वे में 2024 के चुनाव को लेकर देश का मूड क्या है? इस पर देश की 543 लोकसभा सीटों पर जनता से उनकी राय मांगी गई है. 

पीएम मोदी के NDA 400 पार का दावा हो सकता है सच!

देशभर एक लिए किये गए 'न्यूज 18 नेटवर्क' के ओप‍िन‍ियन पोल के मुताब‍िक, पूरे देश की 543 लोकसभा सीटों में से 411 सीटें बीजेपी के NDA गठबंधन को म‍िल सकती है. वहीं व‍िपक्षी गठबंधन INDIA को सिर्फ 105 सीटें म‍िलने का अनुमान है. इस ओपिनियन पोल में अन्‍य को 27 सीटें म‍िल सकती है. अगर हम वोट प्रत‍िशत की बात करें, तो NDA गठबंधन को 48 फीसदी वोट, वहीं व‍िपक्षी गठबंधन को INDIA को 32 फीसदी और अन्‍य को 20 फीसदी वोट म‍िल सकता है. यानी इस ओपिनियन पोल में आंकड़ों के से ये साफ है कि, पीएम मोदी का NDA के 400 पार वाला दावा सच होता नजर आ रहा है. 

बीजेपी को 350 सीटों का अनुमान 

इस ओप‍िन‍ियन पोल के मुताब‍िक, देश में अगर आज चुनाव होते है, तो पिछले चुनाव की तरह इस बार भी बीजेपी के सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने की संभावना है. सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी को देश की कुल 543 सीटों में से 350 सीटें म‍िल सकती है. वहीं NDA गठबंधन के अन्‍य सहयोगी दलों को 61 सीटें म‍िलने का अनुमान है. इस सर्वे में कांग्रेस को 49 सीटें म‍िलने की उम्‍मीद है. वहीं  INDIA के अन्‍य सहयोगी दलों को कुल 56 सीटें म‍िलने की संभावना है.

यह भी पढ़ें...

क‍िस राज्‍य में क‍िसको क‍ितनी सीटें?

  • उत्‍तर प्रदेश में NDA को 77 सीटें, INDIA को दो वहीं बसपा को एक सीट मिलने का अनुमान. 
  • बिहार में NDA को 38 सीटें, INDIA को दो वहीं अन्य को शून्य सीट मिलने का अनुमान. 
  • मध्‍य प्रदेश में BJP को 28 सीटें, INDIA को एक वहीं अन्य को शून्य सीट मिलने का अनुमान.
  • राजस्‍थान में NDA को 25 सीटें, INDIA को शून्य सीट मिलने का अनुमान.
  • उत्‍तराखंड में BJP को पांच सीटें, INDIA को शून्य सीट मिलने का अनुमान.
  • पश्चिम बंगाल में NDA को 25 सीटें, TMC को 17 सीटें वहीं INDIA को शून्य सीट मिलने का अनुमान.
  • छत्‍तीसगढ़  में NDA को 10 सीटें, INDIA को एक वहीं अन्य को शून्य सीट मिलने का अनुमान.
  • झारखंड में NDA को 12 सीटें, INDIA को दो वहीं अन्य को शून्य सीट मिलने का अनुमान.
  • गुजरात में NDA को 26 सीटें, INDIA को शून्य सीट मिलने का अनुमान.
  • महाराष्‍ट्र में NDA को 41 सीटें, INDIA को सात वहीं अन्य को शून्य सीट मिलने का अनुमान.
  • हर‍ियाणा में NDA को 10 सीटें, INDIA को शून्य सीट मिलने का अनुमान.
  • पंजाब में NDA को तीन सीटें, कांग्रेस को सात, AAP को एक और शिरोमणि अकाली दल को दो सीटें मिलने का अनुमान.
  • ह‍िमाचल प्रदेश में BJP को चार सीटें वहीं INDIA को शून्य सीट मिलने का अनुमान.
  • द‍िल्‍ली में BJP को सभी सात सीटें वहीं INDIA को शून्य सीट मिलने का अनुमान.
  • आंध्र प्रदेश में NDA को 18 सीटें, प्रदेश सीएम जगन मोहन रेड्डी की पार्टी YSRCP को सात सीटें मिलने का अनुमान.
  • ओड‍िशा में NDA को 13 सीटें, बीजू जनता दल को आठ वहीं कांग्रेस को शून्य सीटें मिलने का अनुमान.
  • तेलंगाना में NDA को आठ सीटें, भारत राष्ट्र समिति को दो, ओवैसी की पार्टी AIMIM को एक वहीं कांग्रेस को छह सीटें मिलने का अनुमान.
  • असम में NDA को 12 सीटें, INDIA को शून्य सीट वहीं अन्य को दो सीटें मिलने का अनुमान.
  • कर्नाटक में NDA को 25 सीटें, कांग्रेस को तीन सीटें मिलने का अनुमान.
  • तम‍िलनाडु में INDIA को 30 सीटें, NDA को पांच सीटें वहीं अन्य को चार सीटें मिलने का अनुमान.
  • केरल में कांग्रेस के गठबंधन UDF को 14 सीटें, लेफ्ट पार्टियों के गठबंधन LDF को चार सीटें वहीं NDA को दो सीटें मिलने का अनुमान.
     

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT