चौथे फेज में 10 राज्यों की 96 सीटों पर हो रहा मतदान, अखिलेश यादव, ओवैसी सहित कई चेहरों की किस्मत दांव पर

अभिषेक

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

4th Phase Voting: देश में सात चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के तीन चरण संपन्न हो चुके है. चौथे चरण के लिए 13 मई यानी आज वोटिंग हो रही है. इस चरण में 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 96 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. चौथे चरण में 1717 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे है. इस चरण में आंध्र प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों, तेलंगाना की 17 महाराष्ट्र की 11 और यूपी की 13 सीटों पर मतदान होगा. बता दें कि, लोकसभा चुनाव में अब तक 282 सीटों पर वोट डाले चुके है. चौथे चरण के बाद कुल 18 राज्य और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में आम चुनाव खत्म हो जाएगा. 

चुनाव के 4th फेज में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, शत्रुघ्न सिन्हा, अर्जुन मुंडा, ललन सिंह, गिरिराज सिंह सहित कई बड़े चेहरों की साख दाव पर लगी हुई है. आइए आपको बताते हैं चौथे चरण में 96 सीटों पर होने वाली मतदान की पूरी डिटेल.  

10 राज्यों की इन 96 सीटों पर हो रहा मतदान 

आंध्र प्रदेश (25 सीटें): आंध्र प्रदेश की सभी 25 संसदीय सीटों पर चौथे ही चरण में चुनाव होंगे. अमलापुरम, अनाकापल्ले, अनंतपुर, अराकू, बापटला, चित्तूर, एलुरु, गुंटूर, हिंदूपुर, कडप्पा, काकीनाडा, कुरनूल, मछलीपट्टनम, नंद्याल , नरसारावपेट, नरसापुरम, नेल्लोर, ओंगोल, राजमुंदरी, राजमपेट, श्रीकाकुलम, तिरूपति, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम, विजयनगरम 

तेलंगाना (17 सीटें): तेलंगाना की सभी 17 संसदीय सीटों पर इसी चरण में चुनाव होंगे. आदिलाबाद, भोंगिर, चेवेल्ला, हैदराबाद, करीमनगर, खम्मम, महबूबाबाद, महबूबनगर, मल्काजगिरी, मेडक, नगरकुर्नूल, नलगोंडा, निज़ामाबाद, पेद्दापल्ले, सिकंदराबाद , वारंगल, ज़हीराबाद 

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश (13 सीटें): अकबरपुर, बहराईच, धौरहरा, इटावा, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, कानपुर, खीरी, मिश्रिख, शाहजहाँपुर, सीतापुर, उन्नाव 

महाराष्ट्र (11 सीटें): 11 सीटों पर मतदान - अहमदनगर, औरंगाबाद, बीड, जलगांव, जालना, मावल, नंदुरबार, पुणे, रावेर, शिरडी, शिरूर 

ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश (8 सीटें): देवास, धार, इंदौर, खंडवा, खरगोन, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन 

ADVERTISEMENT

पश्चिम बंगाल (8 सीटें): आसनसोल, बहरामपुर, बर्धमान दुर्गापुर, बर्धमान पुरबा, बीरभूम, बोलपुर, कृष्णानगर, राणाघाट 

बिहार (5 सीटें): बेगुसराय, दरभंगा, मुंगेर, समस्तीपुर, उजियारपुर

झारखंड (4 सीटें): खूंटी, लोहरदगा, पलामू, सिंहभूम 

ओडिशा (4 सीटें): बरहामपुर, कालाहांडी, कोरापुट, नबरंगपुर

जम्मू-कश्मीर (1 सीट): श्रीनगर 

चौथे चरण में इन उम्मीदवारों पर टिकी है सबकी नजर

कन्नौज- अखिलेश यादव 

लखीमपुर खीरी- अजय मिश्रा टेनी 

करीमनगर- संजय कुमार 

हैदराबाद- माधवी लता vs असदुद्दीन ओवैसी 

बेगुसराय- गिरिराज सिंह 

उजियारपुर- नित्यानंद राय 

मुंगेर- राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह 

बहरामपुर- अधीर रंजन चौधरी vs यूसुफ पठान 

आंध्र प्रदेश- वाईएस शर्मिला 

खूंटी- अर्जुन मुंडा 

आसनसोल- शत्रुघ्न सिन्हा 

इन प्रदेशों में खत्म हो चुका है चुनाव 

तीन चरण के चुनाव खत्म होने के साथ ही राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मेघालय, तमिलनाडु, मिजोरम, नागालैंड, उत्तराखंड, त्रिपुरा, अंडमान निकोबार, पुडुचेरी, लक्षद्वीप, सिक्किम, त्रिपुरा, असम, गोवा, दादर नगर हवेली और दमन दीव में भी चुनाव खत्म हो गया है.

इस स्टोरी को न्यूजतक के साथ इंटर्नशिप कर रहे IIMC के डिजिटल मीडिया के छात्र राहुल राज ने लिखा है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT