लोकसभा चुनाव छठे फेज में हुई सबसे कम वोटिंग, 2019 के चुनाव की तुलना में आंकड़े बेहद चौंकाने वाले

शुभम गुप्ता

ADVERTISEMENT

newstak
social share
google news

Loksabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए छह चरण के चुनाव हो चुके हैं. सांतवे और आखिरी चरण के चुनाव 1 जून को होंगे और 4 जून को वोटों की गिनती होगी. बीते दिन छठे फेज के लिए वोट डाले गए. निर्वाचन आयोग के अनुसार रात 11.45 बजे तक 61.21 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. आंकड़ों के मुताबिक ये आंकड़ा सभी फेजों में सबसे कम है. इससे पहले फेज यानी की पांचवे फेज में थोड़ा अधिक 62.20 फीसदी मतदान हुआ था. हालांकि चुनाव आयोग ने कहा है कि ये आंकड़े अनुमानित है और इन्हें अभी अपडेट किया जाएगा, जिसके बाद अपडेट होने पर आंकड़ो में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है.

2019 के चुनाव के मुताबिक इस बार वोटिंग हो रही काफी कम

छठे फेज में 8 राज्यो और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर वोटिंग हुई. 2019 लोकसभा चुनाव की बात करें तो छठे फेज में 7 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान हुआ था. सभी 59 सीटों पर कुल 64.4 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. निर्वाचन आयोग के मुताबिक इस बार के चुनाव के पांचवे चरण में 62.2 फीसदी मतदान दर्ज किया गया जो कि 20 मई को हुआ था. चौथे चरण में वोटिंग 69.16 फीसदी हुई. 2019 में चौथे चरण की तुलना करें तो 3.65 फीसदी इस बार अधिक वोटिंग हुई है.

2024 लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 65.68 फीसदी वोटिंग हुई, जो कि 2019 के तीसरे चरण के मुताबिक 2.72 फीसदी कम है. 2019 के तीसरे चरण में 68.4 फीसदी मतदान हुआ था. इस चुनाव के दूसरे चरण में 66.71 फीसदी मतदान हुआ, जबकि 2019 के दूसरे चरण में 69.64 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी. 2024 लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 66.14 फीसदी मतदान दर्ज किया गया, वहीं 2019 के चुनाव के पहले चरण में 69.43 फीसदी वोटिंग हुई थी. इलेक्शन कमीशन का कहना है कि आखिरी मतदान फीसदी चुनाव परिणाम के बाद ही सामने आएगा, जब डाक मतपत्रों की गिनती होगी और उन्हें कुल मतदान फीसदी में जोड़ा जाएगा.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

छठे फेज में 58 लोकसभा सीटों पर हुई वोटिंग

छठे फेज में दिल्ली की सभी सात सीटों पर और हरियाणा की सभी 10 सीटों पर मतदान हुए. इनके अलावा यूपी की 14 सीटों, बिहार और पश्चिम बंगाल की 8-8 सीटों, ओडिशा की 6 सीटों, झारखंड की 4 सीटों और जम्मू-कश्मीर की 1 सीट पर मतदान हुए. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 78.27% मतदान दर्ज किया गया, इसके बाद झारखंड में 63.56 और ओडिशा में 61.84% मतदान हुआ. हरियाणा में 59.43% मतदान हुआ, जबकि दिल्ली में 56.60%, बिहार में 55.25%, यूपी में 54.3% और जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग राजौरी सीट पर 53.60% मतदान हुआ.

1 जून को आखिरी फेज की होगी वोटिंग

छठे फेज की वोटिंग समाप्त होने के बाद देश की 543 लोकसभा सीटों में से 486 सीटों पर चुनाव संपन्न हो गया है. बाकि 57 सीटों पर आखिरी फेज यानी सांतवे चरण में 1 जून को वोटिंग होगी. इसी के लोकसभा चुनाव भी संपन्न हो जाएंगे और 4 जून को नतीजे आएंगे.
 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT