अधीर रंजन की सीट पर यूसुफ पठान को उतार ममता ने कर दिया खेल, देखें TMC के कैंडिडेट्स की लिस्ट

अभिषेक

ADVERTISEMENT

newstak
social share
google news

TMC First List: ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस(TMC) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आज अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बता दें कि पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने पिछले दिनों विपक्षी INDIA अलायंस में साथी कांग्रेस से सीट शेयरिंग से इनकार करने के बाद ये लिस्ट जारी की है. TMC की इस लिस्ट में पश्चिम बंगाल की कुल 42 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. इस लिस्ट में कई नाम चौकाने वाले है. पार्टी ने दिग्गज क्रिकेटर यूसुफ पठान को बहरामपुर से चुनावी मैदान में उतारा है. बहरामपुर वहीं सीट है जहां से कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी सांसद हैं, इस बार भी उनके वहीं से चुनाव लड़ने की संभावना है. हाल के दिनों में ममता बनर्जी और अधीर रंजन चौधरी के बीच खूब तकरार देखने को मिली है. अब दीदी ने यूसुफ पठान को उनके सामने खड़ा कर के उनकी सीट फंसा दी है.  वहीं पिछले दिनों लोकसभा से निष्काषित सांसद महुआ मोइत्रा को TMC ने फिर से कृष्ण नगर सीट से टिकट देकर एकबार फिर से मैदान में उतारा है.

TMC के उम्मीदवारों के ऐलान में सभी की निगाहें बशीरहाट लोकसभा सीट पर थी, क्योंकि जिस संदेशखाली इलाके में हंगामा मचा हुआ था, वो इलाका इसी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. वर्तमान में इस सीट पर एक्ट्रेस नुसरत जहां सांसद थीं. अब TMC ने उनका टिकट काटकर हाजी नुरुल इस्लाम को उम्मीदवार बनाया है.

TMC के 42 उम्मीदवारों की लिस्ट इस प्रकार है- 

1- कूच बिहार (SC)- जगदीश चंद्र बसुनिया
2- अलीपुरद्वार (ST)- प्रकाश चिक बड़ाईक
3- जलपाईगुड़ी (SC)- निर्मल चौधरी रॉय
4- दार्जिलिंग- गोपाल लामा
5- रायगंज- कृष्णा कल्याणी
6- बालुरघाट- बिप्लब मित्रा
7- मालदा उत्तर- प्रसून बनर्जी
8- मालदा दक्षिण- शाहनवाज अली रैहान
9- जंगीपुर- खलीलुर्रहमान
10- बरहामपुर- युसूफ पठान
11- मुर्शिदाबाद- अबू ताहेर खान
12- कृष्णानगर- महुआ मोइत्रा
13- रानाघाट (SC)- मुकुट मणि अधिकारी
14- बोंगांव- विश्वजीत दास
15- बैरकपुर- पार्थ भौमिक
16- दम दम- प्रोफेसर सौगत रॉय
17- बारासात- काकोली घोष दस्तीदार 
18- बशीरहाट- नूरुल इस्लाम
19- जॉयनगर (SC)- प्रतिमा मंडल
20- मथुरापुर (SC)- बापी हलदर
21- डायमंड हार्बर- अभिषेक बनर्जी
22- जादवपुर- सायोनी घोष
23- कोलकाता दक्षिण- माला रॉय
24- कोलकाता उत्तर- सुदीप बंधोपाध्याय
25- हावड़ा- प्रसून बनर्जी
26- उलूबेरिया- सजदा अहमद
27- सेरामपुर- कल्याण बनर्जी
28- हुगली- रचना बनर्जी
29- आरामबाग (SC)- मिताली बाग
30- तमलुक- देबांगशु भट्टाचार्य
31- कंठी- उत्तम बारिक 
32- घाटल- दीपक अधिकारी (देव)
33- झारग्राम (ST)- कालीपाड़ा सोरेन
34- मेदिनीपुर- जून मालिया
35- पुरुलिया- शांतिराम महतो 
36- बांकुरा- अरूप चक्रवर्ती
37- बिष्णुपुर (SC)- सुजाता मंडल
38- बर्धमान पुरबा (SC)- डॉ शर्मिला सरकार
39- बर्धमान दुर्गापुर- कीर्ति आजाद
40- आसनसोल- शत्रुघ्न सिन्हा
41- बोलपुर (SC)- असित कुमार मल
42- बीरभूम- शताब्दी रॉयट

ममता बनर्जी की TMC बीजेपी के मुकाबला करने के लिए बने INDIA अलायंस की हिस्सा थी. हालांकि पिछले दिनों TMC ने बंगाल में कांग्रेस पार्टी से किसी भी प्रकार के सीटों के समझौते से इनकार दिया. उनका कहना था कि, मजबूत क्षेत्रीय दलों को बिना किसी हस्तक्षेप के लड़ने दिया जाना चाहिए. वैसे की सीट शेयरिंग से इनकार के बाद भी ममता बनर्जी ने कहा था कि, वो INDIA अलायंस का हिस्सा हैं. 

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT