मणिपुर से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए राज्य की BJP सरकार ने लिया अब ये फैसला

NewsTak

ADVERTISEMENT

मणिपुर से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए राज्य की BJP सरकार ने लिया अब ये फैसला
मणिपुर से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए राज्य की BJP सरकार ने लिया अब ये फैसला
social share
google news

Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी की बहुचर्चित भारत जोड़ो यात्रा के पार्ट 2 को लेकर बड़ी खबरें सामने आ रही हैं. राहुल गांधी 14 जनवरी से मणिपुर के इंफाल से इस यात्रा को शुरू करने की तैयारी में हैं. इस बीच कांग्रेस ने बुधवार को दावा किया कि मणिपुर सरकार ने इंफाल के ‘पैलेस ग्राउंड’ से ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शुरू करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. अब मणिपुर सरकार की तरफ से जानकारी आई है कि राहुल गांधी की इस यात्रा को कुछ शर्तों के साथ अनुमति मिली है.

मणिपुर की एन बिरेन सिंह की बीजेपी सरकार के गृह विभाग ने इस संबंध में इंफाल ईस्ट डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को चिट्ठी लिखी है. इसमें कहा है कि राहुल गांधी की इस यात्रा को सीमित लोगों की मौजूदगी में सिर्फ फ्लैग ऑफ (शुरू करने की) करने की इजाजत दी जाए. गृह विभाग ने कहा है कि जिलाधिकारी यात्रा में शामिल होने वाले सभी लोगों के नाम पहले ही ले लें और सारी जरूरी सावधानियां बरती जाएं.

चिट्ठी में बताई गईं दो वजहें

राहुल गांधी की यात्रा को शर्तों के साथ अनुमति देने के पीछे चिट्ठी में दो वजहें भी बताई गई हैं. पहली वजह में सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट का हवाला दिया गया है. इसके मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों ने इस मामले को संवेदनशील बताते हुए इस पर खास तवज्जो देने को कहा है. दूसरी वजह यह है कि इसी दिन एक राजकीय कार्यक्रम भी है, जिसमें एक अलग जगह पर मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, दूसरे मंत्री, विधायक, गणमान्य लोग, पुलिस और सुरक्षाबलों के अधिकारी मौजूद रहेंगे.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

मणिपुर से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए राज्य की BJP सरकार ने लिया अब ये फैसला
मणिपुर से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए राज्य की BJP सरकार ने लिया अब ये फैसला

कांग्रेस ने क्या दावा किया?

इससे पहले बुधवार को कांग्रेस ने दावा किया कि मणिपुर सरकार ने राहुल गांधी की यात्रा को इंफाल से शुरू करने की इजाजत नहीं दी. कांग्रेस ने इस यात्रा के लिए 14 जनवरी को इंफाल का पैलेस ग्राउंड मांगा था. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मीडिया को बताया कि अब इंफाल में दूसरी जगह का चुनाव किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस इस यात्रा को मणिपुर और इंफाल से ही शुरू करने के लिए प्रतिबद्ध है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT