MOTN Survey: दिल्ली में करारी हार के बाद अरविंद केजरीवाल के लिए आई गुड न्यूज, PM की रेस में अखिलेश-राहुल से आगे
MOTN Survey Delhi: दिल्ली का चुनाव हारने के बाद अरविंद केजरीवाल मानो गायब से हो गए हैं. चुनाव हारने के बाद केजरीवाल अपने दिल्ली और पंजाब के नेताओं के साथ बैठकें तो कर रहे हैं लेकिन बंद कमरों में मीडिया से दूर. ऐसे में चर्चाओं का बाजार ये कयास लगा रहा है कि क्या अरविंद केजरीवाल की सियासत दिल्ली की हार के बाद खत्म हो गई है.
ADVERTISEMENT

MOTN Survey Delhi: दिल्ली का चुनाव हारने के बाद अरविंद केजरीवाल मानो गायब से हो गए हैं. चुनाव हारने के बाद केजरीवाल अपने दिल्ली और पंजाब के नेताओं के साथ बैठकें तो कर रहे हैं लेकिन बंद कमरों में मीडिया से दूर. ऐसे में चर्चाओं का बाजार ये कयास लगा रहा है कि क्या अरविंद केजरीवाल की सियासत दिल्ली की हार के बाद खत्म हो गई है. क्या वो राज्यसभा जाकर केन्द्र की राजनीति में हाथ आजमाएंगे, वगैरह..वगैरह..लेकिन इन सियासी अटकलों में बीच इंडिया टुडे ग्रुप और C-Voter का Mood of the Nation सर्वे आ गया है, जिसे देखकर अरविंद केजरीवाल का काफी खुश होंगे..तो आखिर अरविंद केजरीवाल के लिए इस सर्वे में ऐसा क्या खास है चलिए आपको बताते हैं.
दरअसल, इंडिया टुडे ग्रुप और C-Voter के Mood of the Nation सर्वे में ये सवाल पूछा गया कि अगर आज लोकसभा चुनाव हों, तो जनता अगले प्रधानमंत्री के तौर पर किसे पसंद करेगी?
पीएम के रूप में केजरीवाल टॉप 5 में
अगले प्रधानमंत्री के पसंद के रूप 51.2 फीसदी लोगों की पहली पसंद प्रधानमंत्री मोदी हैं. 24.9 फीसदी लोगों की पसंद राहुल गांधी हैं, ममता बनर्जी को 4.8 फीसदी लोग प्रधानमंत्री के पद पर देखना चाहते हैं, 2.1 फीसदी लोगों ने अमित शाह के प्रधानमंत्री के लिए पसंद करते हैं, 1.2 फीसदी लोगों ने अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी पसंद बताया है.
यह भी पढ़ें...

कब किया गया था सर्वे
बता दें कि इंडिया टुडे ग्रुप और C-Voter का ये Mood of the Nation सर्वे 2 जनवरी 2025 से 9 फरवरी 2025 के बीच किया गया है. जिसमें भारत की सभी 543 लोकसभा सीटों के 54,418 लोगों से बातचीत की गई इसके अलावा सी-वोटर ने पिछले 24 हफ्तों के दौरान 70,705 लोगों की राय भी जानी. MOTN रिपोर्ट को बनाने के लिए कुल 1 लाख 25 हजार 123 लोगों की राय का विश्लेषण किया गया तो कुल मिलाकर दिल्ली की हार के बाद इस सर्वे में केजरीवाल के लिए अच्छी बात ये है कि लोगों के बीच अब भी उनकी लोकप्रियता है..प्रधानमंत्री की पसंद के रूप में टॉप 5 नेताओं की लिस्ट में उनका नाम है.