MP exit poll result 2023: ये 62 सीटें कांग्रेस ने जीतीं, तो मध्य प्रदेश में मिलेंगी 165 सीटें?

NewsTak

ADVERTISEMENT

MP exit poll result 2023: ये 62 सीटें कांग्रेस ने जीतीं, तो मध्य प्रदेश में मिलेंगी 165 सीटें?
MP exit poll result 2023: ये 62 सीटें कांग्रेस ने जीतीं, तो मध्य प्रदेश में मिलेंगी 165 सीटें?
social share
google news

MP exit poll result 2023: पांच राज्यों में वोटिंग समाप्त होने के बाद गुरुवार, 30 नवंबर को एक के बाद एक कई सारे एग्जिट पोल्स सामने आए हैं. इन एग्जिट पोल्स के आंकड़ों में इतना फर्क है कि जीत और हार का समीकरण साफ नहीं हो पा रहा है. असल पेच दो राज्यों मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ को लेकर फंसा है. कुछ एग्जिट पोल्स ऐसे हैं, जो इन दोनों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को जिता रहे हैं, तो कुछ ऐसे हैं, जो दोनों में कांग्रेस को जीत दिला रहे हैं. ये दोनों ही एक दूसरे से उलट स्थितियां हैं, इसीलिए कंफ्यूजन क्रिएट हो रहा है.

उदाहरण के लिए इंडिया टुडे और एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार की जबर्दस्त वापसी के संकेत हैं. इस एग्जिट पोल्स के मुताबिक बीजेपी को 140-162 सीटें, कांग्रेस को 68-90 सीटें और अन्य को 0-3 सीटें मिलती दिख रही हैं. इसके ठीक उलट एबीपी न्यूज और सी वोटर का एग्जिट पोल है. इसके मुताबिक बीजेपी को 88-112 सीट, कांग्रेस को 113-137 सीटें और अन्य को 2-8 सीटों पर जीत मिल सकती है.

MP Exit Poll
Exit Poll Madhya Pradesh

230 विधानसभा सीटों वाले मध्य प्रदेश में बहुमत का आंकड़ा 116 सीटों का है. इस हिसाब से एबीपी न्यूज- सी वोटर का एग्जिट पोल एमपी में कांग्रेस की सरकार बनवा रहा है. इसका एक गणित तो ऐसा भी है कि अगर वह कांग्रेस के पक्ष में रहा, तो पार्टी की सीटें बढ़कर 165 के आंकड़े को भी छू सकती हैं.

कांटे की लड़ाई वाली सीटें बदलेंगी परिणाम?

एबीपी न्यूज और सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में 62 सीटें ऐसी हैं, जहां कांटे का मुकाबला है. इनमें से बीजेपी की फंसी हुई सीटें 34 हैं, जहां उसे मामूली बढ़त है. 23 सीटें ऐसी हैं, जिनपर कांग्रेस को मामूली बढ़त है. इसी तरह करीब 5 सीटें ऐसी हैं, जिनपर अन्य को मामूली बढ़त है. अगर ये करीबी मुकाबले वाली सीटें कांग्रेस के पक्ष में जाती हैं, तो उसकी सीटों का आंकड़ा 153 से 165 तक पहुंच जाएगा. बीजेपी ऐसी स्थिति में 60 से 72 सीटें पा सकती है और अन्य 0-10 सीटे.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

वहीं अगर करीबी मुकबले की ये सीटें बीजेपी के खाते में जाती हैं तो बीजेपी को 117 से 129 सीटें आ सकती हैं. ऐसी स्थिति में कांग्रेस 96 से 108 सीटें अन्य 0-10 सीटें जीत सकती है. ऐसा हुआ, तो बीजेपी सत्ता में वापसी भी कर सकती है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT