NDA या इंडिया गठबंधन, 2024 में कौन बना रहा सरकार, सर्वे में आया सामने

देवराज गौर

ADVERTISEMENT

ओपिनियन पोल सर्वे
ओपिनियन पोल सर्वे
social share
google news

देश में अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं. एनडीए के खिलाफ विपक्ष लामबंद है और इंडिया गठबंधन के जरिए मोदी को शिकस्त देने का दावा कर रहा है. अब सवाल ये है कि बीजेपी के सबसे अहम फेस नरेंद्र मोदी 2024 में सत्ता की हैट्रिक लगा देंगे या इंडिया गठबंधन उन्हें रोकने में कामयाब हो जाएगा. इसी को लेकर टाइम्स नाउ नवभारत की सर्वे रिपोर्ट समाने आई है.

इसमें 1 अक्टूबर तक के आंकड़े शामिल किए गए हैं. ऐसे में बिहार में जातिगत जनगणना होने के बाद चुनावी परिणाम इससे अलग भी हो सकते हैं. वजह है नीतीश कुमार के इस पहल की चर्चा जोरों पर है. खासतौर पर इंडिया गंठबंधन जातिगत जनगणना पर मुखर है.

इस बार मोदी की फिर हैट्रिक?

सर्वे के मुताबिक 2024 के लोकसभा चुनाव में I.N.D.I.A. गठबंधन को 40.20 वोट शेयर के साथ 165-185 सीटें मिलते दिखाया गया है. वहीं दूसरी ओर NDA गठबंधन की झोली में 42.60 वोट शेयर के साथ 297-326 सीटों के आने का दावा किया जा रहा है. कुल मिलाकर इस सर्वे रिपोर्ट के तहत एनडीए गठबंध हैट्रिक लगाने वाला है. अन्य को 11-14 सीटों के साथ 11.63 वोट शेयर मिलने की संभावना जताई गई है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

2019 के मुकाबले घटेंगी सीटें

सर्वे के मुताबिक 2019 के चुनाव के मुकाबले इस एनडीए की सीटें घटने का दावा किया जा रहा है. वर्ष 2019 में बीजेपी को अकेले 303 और NDA गठबंधन के साथ 354 सीटें मिली थीं. वहीं कांग्रेस अकेले 52 सीटों के साथ यूपीए गठबंधन को 93 सीटों से ही संतोष करना पड़ा था.

चुनावी राज्यों किसे कितनी लोकसभा सीटें

ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेशः NDA 25-27, INDIA 2-4
राजस्थानः NDA 21-24, INDIA 1-2
छत्तीसगढ़ः NDA 7-9, INDIA 2-4

ADVERTISEMENT

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में

टाइम्स नाउ नवभारत द्वारा किए गए विधानसभा चुनावों के ओपिनियन पोल में मध्यप्रदेश में कांग्रेस को सरकार बनाते हुए दिखाया गया है. राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिखाई गई है. तो वहीं छत्तीसगढ़ में भाजपा को लीड लेते हुए दिखाया गया है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT